मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- पेटरवार प्रखंड अंतर्गत तेनुघाट और पेटरवार रोड के बीच पुटकाडीह के पास एक बोलेनो गाड़ी गाड़ी संख्या जे एच जीरो 9 ए एच 9058 जो खूंटा बाबा से पूजा कर बोकारो जा रहा था। वहीं गोमिया से टेंपू संख्या जे एच 24 पी 8135 से बुढ़ानगोड़ा लगभग आठ से पैसेंजर लेकर जा रही थी। टक्कर इतना जोरदार था कि सभी टेंपू सवार पैसेंजर घायल हो गया । और बोलेनो गाड़ी के ड्राइवर साइड गाड़ी धंस गया और आगे के एयरबैग खुल गया। सभी घायल पैसेंजर को अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने दूसरे टेंपू बुला कर इलाज के लिए पेटरवार अस्पताल भेजवाए। बोलेनो गाड़ी में सवार सभी चारों पैसेंजर को पब्लिक मूवमेंट को देखते हुए अपनी गाड़ी से पेटरवार थाना भेजवाए। दुर्घटना की खबर मिलते ही पेटरवार प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष महतो एवं थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर स्थिति को काबू में किया और घटना स्थल से सभी को हटाया। ओपी प्रभारी राजू कुमार मुंडा ने बताया कि एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल भेजा गया है और सभी का पेटरवार अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी घायल व्यक्ति खतरे से बाहर बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक केश से संबंधित आवेदन नहीं दिए जाने के कारण दर्ज नहीं किया गया था।
0 Comments