Translate

अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई, दो लाख से अधिक घनफीट बालू उत्खनित का मिला साक्ष्य

अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई, दो लाख से अधिक घनफीट बालू उत्खनित का मिला साक्ष्य

============================

डीएमओ ने टीम के साथ अवैध उत्खनन स्थल का किया निरीक्षण

============================

हरला थाना क्षेत्र के भतुआ स्थित दामोदर नदी तट का मामला

============================

जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-भतुआ स्थित दामोदर नदी तट से लगभग 700 मीटर दक्षिण में अवस्थित अवैध बालू उत्खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

स्थल पर मिले अवैध उत्खनन के साक्ष्य

निरीक्षण के क्रम में मिट्टी को गहराई से खोदकर अवैध रूप से बालू निकाले जाने के स्पष्ट साक्ष्य पाए गया। दो अलग-अलग स्थलों पर प्रशाखीय मापी की गई, जिसमें लगभग 2,01,113 घनफीट मिट्टी एवं 2,68,532 घनफीट बालू का अवैध उत्खनन होना पाया गया।

टीम ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

इस अवैध गतिविधि में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध हरला थाना में खनन टीम द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस अभियान में खान निरीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार महतो, खान निरीक्षक श्री सीताराम टुडू, सहायक अवर निरीक्षक श्री सामंत हांसदा, हरला थाना पुलिस बल सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments