प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत-कुर्मीचक एवं मंजवारा घाट में क्रियान्वित विकास योजनाओं का किया गया निरीक्षण।
*आज दिनांक 12.07.2025 को श्री दीपक कुमार दूबे भा.प्र.से., उप विकास आयुक्त, गोड्डा के द्वारा गोड्डा प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत-कुर्मीचक एवं मंजवारा घाट में क्रियान्वित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित मुखिया, कनीय अभियंता (जिला परिषद्, गोड्डा), कनीय अभियंता (मनरेगा), कनीय अभियंता (15वें वित्त आयोग) एवं प्रखंड समन्वयक (प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण) के साथ-साथ पंचायत स्तरीय कर्मियों यथा-पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक एवं अन्य के साथ समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के दौरान संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निदेश दिया गया । समीक्षा के क्रम में पंचायत अन्तर्गत कार्यान्वित विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई एवं कार्यान्वित योजनाओं को नियमानुसार निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूर्ण कराने का निदेश दिया गया ।*
*पंचायत-गोरसंडा अन्तर्गत मध्य विद्यालय, लुकलुकी (पश्चिमी) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन सही से संचालित पाया गया। उपस्थित शिक्षकों को पठन-पाठन और बेहतर तरीके से करने का निदेश दिया गया । स्कूल के छत के एक तरफ का चाहरदिवारी टूटा हुआ पाया गया, जिसे शीघ्र मरम्मति करने का आदेश प्रधानाध्यापक को दिया गया । साथ ही, खराब पड़े सबमर्सिबल पंप की भी तत्काल मरम्मती का निदेश दिया गया ।*
*ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित मनरेगा एवं आवास योजना के तहत कार्यान्वित विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मनरेगा अन्तर्गत संचालित योजना यथा:-बिरसा सिंचाई कूप निर्माण, बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना एवं मेड़ बंदी की जांच की गयी । जांच के दौरान पायी गयी कमियों को दूर करने हेतु उपस्थित मनरेगा कर्मियों को आवश्यक निदेश दिया गया । साथ ही, मजदूरी के ससमय भुगतान का एवं योजनास्थल पर नागरिक सूचना पट्ट (CIB) के निर्माण का निर्देश दिया गया।*
*अबुआ आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास योजना के निरीक्षण के दौरान लाभुकों से मिलकर अविलम्ब आवास पूर्ण कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया । प्रखंड समन्वयक को लंबित भुगतान को अविलम्ब करने का तथा Geotag की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया ।*
0 Comments