Translate

चरकु महतो को पंचायत मुखिया ने उपलब्ध कराया नया चश्मा

चरकु महतो को पंचायत मुखिया ने उपलब्ध कराया नया चश्मा 

=========================

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के निर्देश पर संवेदनशील पहल

=========================

चास प्रखंड के चरकु महतो नामक वृद्ध नागरिक, जिनके टूटे चश्मे को देखकर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने मानवीय पहल की थी, को आज पंचायत मुखिया द्वारा नया चश्मा उपलब्ध कराया गया। 

यह कदम उपायुक्त के चास प्रखंड अंतर्गत अलकुशा पंचायत के बुधवार भ्रमण के दौरान उस तत्काल निर्देश का परिणाम है, जिसे उन्होंने वृद्ध की कठिनाई को देखकर दिया था।

उधर, श्री चरकु महतो को नया चश्मा मिलने के बाद उन्होंने उपायुक्त - जिला प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया है।

वहीं, इस पर उपायुक्त ने दोबारा सभी पंचायत प्रतिनिधियों - पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र भ्रमण के दौरान नागरिकों की छोटी-छोटी परेशानियों पर भी संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाएं और तत्काल राहत सुनिश्चित करें।

'चरकु महतो का मुस्कुराता चेहरा, प्रशासन की मानवीय पहल का प्रमाण है।'

Post a Comment

0 Comments