Translate

कुर्सी छोड़ उठे उपायुक्त, घुटने पर बैठ दिव्यांग सुरेश की सुनी बात, 48 घंटें में ई-ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

कुर्सी छोड़ उठे उपायुक्त, घुटने पर बैठ दिव्यांग सुरेश की सुनी बात, 48 घंटें में ई-ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

========================= 

हिम्मत नहीं हारना है, भावुक नहीं होना है, संघर्ष करना है… जिला प्रशासन आपके साथ

========================= 

विस्थापित परिवारों के बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के दिशा में जिला प्रशासन कर रहा काम

========================= 

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने जनता दरबार में आम लोगों की शिकायतों पर की सुनवाई, संबंधित पदाधिकारियों को जांचोंपरांत निष्पादन का दिया निर्देश

========================= 

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आएं आमजनों की समस्याओं और शिकायतों की क्रमवार सुनवाई की गई। इस दौरान कई मामलों पर तत्परता से कार्रवाई का निर्देश दिया गया, वहीं कुछ को जांच उपरांत समाधान का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने कहा कि हिम्मत नहीं हारना है, भावुक नहीं होना है, संघर्ष करना है... जिला प्रशासन आपके साथ है।

आज जनता दरबार एक भावनात्मक क्षण का साक्षी भी बना, जब चास प्रखंड के कुरा क्षेत्र से पहुंचे दिव्यांग सुरेश पाण्डेय अपनी परेशानियों को लेकर उपायुक्त के समक्ष पहुंचे।

कुर्सी छोड़कर घुटनों पर बैठ सुनी दिव्यांग सुरेश की बात

जब दिव्यांग सुरेश जनता दरबार में पहुंचे और अपनी बात कहनी चाही, तो उपायुक्त कुर्सी छोड़कर स्वयं उनके पास पहुंचे और घुटनों पर बैठकर बड़े स्नेह और संवेदना से उनकी बातें सुनीं।यह दृश्य जनता दरबार में उपस्थित लोगों को भावुक कर गया। 

दिव्यांग सुरेश ने बताया कि वे लंबे समय से ई-ट्राई साइकिल हेतु प्रयासरत हैं, लेकिन अब तक उन्हें यह सुविधा नहीं मिल सकी है। चलने-फिरने में कठिनाई के कारण उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। उनकी पेरशानी को सुन एवं देख उपायुक्त ने मौके पर ही जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वह सीएसआर नोडल से समन्वय स्थापित कर 48 घंटे के भीतर सुरेश को ई-ट्राई साइकिल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

विस्थापित परिवारों को रोजगार से जोड़ने का हो रहा काम

उपायुक्त ने जनता दरबार के दौरान विस्थापित संयुक्त परिवार के प्रतिनिधियों को कहा कि विस्थापित परिवारों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन काम कर रहे हैं, यह प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने मौके पर उपस्थित डीपीएलआर को विस्थापित परिवार के बच्चों की शैक्षणिक – योग्यता से संबंधित मैपिंग की सूची तैयार करने का निर्देश दिया।

भूमि विवाद, पेंशन सहित अन्य मामलों पर दिया निर्देश

जनता दरबार में आए अन्य आवेदकों द्वारा रखे गए मुद्दों में भूमि विवाद, भूमि पर कब्जा, दाखिल -खारिज, विधवा पेंशन, बिजली-पानी की समस्या प्रमुख रहे। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मामलों की सात कार्य दिवस के भीतर जांच कर वास्तविक और त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें। जनता की समस्याओं के निराकरण में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

विभिन्न सामाजिक संगठनों व प्रतिनिधियों ने की भेंट

जनता दरबार में जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वैच्छिक संस्थाओं राजेंद्र नगर कालोनी रेसिडेंस, मूल रैयत विस्थापित मोर्चा आदि ने उपायुक्त श्री अजय नाथ झा से शिष्टाचार मुलाकात की। साथ ही, क्षेत्रीय समस्याओं से संबंधित विषय साझा किया। उपायुक्त ने सभी को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। 

जनता दरबार आम जनता के लिए, कर्मियों को नियमों का पालन जरूरी

आयोजित जनता दरबार में एक विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई, जब चंदनकियारी अंचल कार्यालय में कार्यरत निम्न वर्गीय लिपिक प्रीति कुमारी दत्ता बिना अवकाश स्वीकृति के जनता दरबार में अपनी व्यक्तिगत समस्या को लेकर पहुंची। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने नाराजगी जताई और संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जनता दरबार आम जनता की समस्याओं के समाधान हेतु है, यह मंच सरकारी कर्मियों के लिए नहीं है। यदि किसी कर्मी को व्यक्तिगत समस्या है, तो वह अपने वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर नियमानुसार अवकाश लेकर ही मिलें। कार्यालय अवधि में इस तरह की उपस्थिति अनुशासनहीनता है।

उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित करने को कहा कि वे अपने अधीनस्थ कर्मियों को इस संबंध में सूचित करें और ऐसी स्थितियों की पुनरावृत्ति नहीं हो, यह सुनिश्चित करें।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments