समर अभियान के तहत चास प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका को दिया गया प्रशिक्षण...
=============================
समर अभियान का मुख्य उद्देश्य कुपोषण और एनीमिया से निपटना है...
आज दिनांक 11 जुलाई, 2025 को प्रखंड कार्यालय चास के सभाकक्ष में सेविकाओं को समर अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में अति गंभीर कुपोषित बच्चों एवं मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्तर पर पहचान कर समुदाय स्तर पर उनका प्रबंधन कैसे करना है एवं किस कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में भेजना है। इसके बारे में प्रशिक्षण में विस्तृत जानकारी दी गई और अंत में सभी सेविकाओं को समर अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन किया गया।
ज्ञातव्य हो कि समर अभियान झारखंड सरकार ने कुपोषण से निपटने के लिए राज्य में समर (Strategic Action for Alleviation of Malnutrition and Anemia Reduction- SAAMAR) अभियान चलाया है, जिसके तहत रक्तअल्पता से पीड़ित महिलाओं और कुपोषित बच्चों की पहचान करना है। इस अभियान के तहत जिले में घर-घर से कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रसित बच्चों, किशोरियों, युवतियों, धात्री एवं गर्भवती महिलाओं की पहचान की जाएगी। इन चिन्हित लोगों को उनके निकटतम आंगनबाड़ी केंद्रों पर जांच की जाएगी और फिर अंतः कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रसित बच्चों, किशोरियों, युवतियों, धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को कुपोषण उपचार केंद्र में उनका इलाज किया जाएगा।
0 Comments