Translate

डीडीसी ने जेएसएलपीएस के कार्यों का समीक्षा बैठक किया

 डीडीसी ने जेएसएलपीएस के कार्यों का समीक्षा बैठक किया

==========================

समूह गठन से लेकर बीमा क्लेम और स्वरोजगार योजनाओं तक की व्यापक चर्चा, दिया जरूरी दिशा-निर्देश

==========================

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक श्री अनिल डुंगडुंग, सभी जिला प्रबंधक एवं सभी प्रखंडों से ब्लॉक परियोजना प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

बैठक में जेएसएलपीएस से जुड़े विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिन पर विस्तार से चर्चा एवं मूल्यांकन किया गया। 

डीडीसी ने प्रत्येक बिंदु पर परिणाम आधारित कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं समुदाय स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश दिया।

समूह गठन और मुद्रा लोन में तेजी लाने पर जोर

बैठक में महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के गठन की प्रगति की समीक्षा की गई। डीडीसी ने निर्देश दिया कि समूह गठन की प्रक्रिया में गति लाई जाए ताकि अधिकाधिक महिलाएं आजीविका से जुड़ सकें। साथ ही मुद्रा लोन के स्वीकृति एवं वितरण में पारदर्शिता और लक्ष्य अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने को कहा गया।

बीसी सखी, आर एफ - सीआइएफ और बीमा क्लेम की हुई समीक्षा

बीसी सखी योजना, रिवॉल्विंग फंड (आरएफ) और कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड (सीआइएफ) से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गई। साथ ही व्यक्तिगत बीमा एवं क्लेम सेटलमेंट, डेथ सर्वे आदि मामलों में लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।

फूलो झानो आशीर्वाद योजना और लखपति दीदी मॉडल को सशक्त बनाएं

डीडीसी ने फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत चयनित महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने को कहा। लखपति दीदी मॉडल की सफलता के लिए संगठित प्रयास एवं सघन मॉनिटरिंग की बात कहीं।

डीडीयूजीकेवाई, आरएसईटीआइ और कृषि आधारित योजनाओं पर की चर्चा

बैठक में डीडीयूजीकेवाई (दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना) और आरएसईटीआइ (रूरल सेल्फ एंप्लॉयमेंट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट) की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रशिक्षण की गुणवत्ता और रोजगार से जुड़ाव की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया।

इसके अतिरिक्त फॉर्मर रजिस्ट्रेशन एवं दीदी बाड़ी योजना को भी ग्राम स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए गए।

डीडीसी ने कहा कि जेएसएलपीएस की योजनाएं ग्रामीण महिलाओं और परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। अतः इन योजनाओं का सतत मूल्यांकन एवं क्रियान्वयन की नियमित निगरानी जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments