योजनाओं का भौतिक रूप से क्रियान्वयन कर खर्च करें राशिः डीडीसी
=============================
पीएमकेएसवाई 2.0 के तहत संचालित योजना का मामला, 15 दिनों में निर्धारित राशि खर्च करने का दिया लक्ष्य, 63 योजनाओं का करें जिओ टैगिंग
=============================
एक सप्ताह में किसानों के बीच बिज वितरण लक्ष्य अनुरूप करें, नहीं हो कोई लापरवाही
=============================
जेजेवाईः संबंधित एजेंसी कार्य पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करें, 15 दिनों में वीडियो संवाद एवं माह में एक बार होगा स्थलीय निरीक्षण
=============================
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने किया पीएमकेएसवाई 2.0 एवं जेजेवाई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, दिया जरूरी दिशा – निर्देश
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई 2.0) एवं झारखंड जल छाजन योजना (जेजेवाई) अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों एवं कार्यरत एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए डीडीसी ने योजनाओं के भौतिक क्रियान्वयन के माध्यम से राशि व्यय को प्राथमिकता देने को कहा।
15 दिनों में निर्धारित राशि खर्च करने का दिया लक्ष्य
बैठक में डीडीसी ने पीएमकेएसवाई 2.0 के तहत नावाडीह प्रखंड में संचालित योजनाओं में राशि निर्धारित की गई है, जिसे अगले 15 दिनों के भीतर योजनओं के भौतिक क्रियान्वयन कर खर्च करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी योजनाओं की समयबद्ध जियो टैगिंग (63 योजनाएं) कराने और भू-स्तरीय प्रगति को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने को कार्यरत एजेंसी जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती पी. भार्गवी को कहा।
उन्होंने जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर किसानों के बीच बीज वितरण का कार्य लक्ष्यानुरूप पूर्ण करें। बीज वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा।
जल जीवन मिशन में वीडियो संवाद एवं निरीक्षण होंगे
बैठक क्रम में जेजेवाई (झारखंड जल छाजन योजना) के तहत संचालित योजनाओं में संबंधित कार्यरत एजेंसी समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट को एक सप्ताह में 03 करोड़ की योजना से संबंधित कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया।
डीडीसी ने बैठक में स्पष्ट किया कि हर 15 दिनों में वीडियो संवाद के माध्यम से पीएमकेएसवाई 2.0 एवं जेजेवाई योजना की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और माह में एक बार स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक प्रगति का जायजा लिया जाएगा।
बैठक में दोनों योजनाओं की कार्यरत एजेंसी के समन्वय जिला मतस्य पदाधिकारी, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि, नोडल पदाधिकारी श्री पंकज दूबे समेत अन्य उपस्थित थे।
0 Comments