निषिद्ध मादक पदार्थों के प्रति जागरूकता हेतु चित्रकला प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का किया आयोजन
जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा बाल विकास परियोजना, जरीडीह एवं पेटरवार के तत्वावधान में निषिद्ध मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जरीडीह एवं पेटरवार के सेविका एवं सहायिका द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता और शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस क्रम में जरीडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में चित्रांकन प्रतियोगिता एवं सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों, किशोरियों एवं युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों को जन-जन तक पहुँचाया गया तथा उपस्थित सभी लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
इसी कड़ी में पेटरवार प्रखंड के चंदों पंचायत में भी चित्रांकन प्रतियोगिता के माध्यम से संदेश दिया गया। सेविका, सहायिका, किशोरियों एवं युवाओं द्वारा चित्रकला के माध्यम से यह बताया गया कि मादक पदार्थों की लत व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज को कैसे प्रभावित करती है और इससे कैसे बचा जा सकता है।
कार्यक्रम का उद्देश्य विशेषकर किशोर-किशोरियों, महिलाओं एवं युवा वर्ग को नशे के खिलाफ जागरूक करना तथा उन्हें एक स्वस्थ, नशामुक्त जीवन की दिशा में प्रेरित करना है।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया जागरूकता का संदेश-
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा भी प्रशिक्षित कलाकारों ने नाट्य प्रस्तुति के जरिए यह बताया कि मादक पदार्थों की लत कैसे व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती है।
नाटकों के माध्यम से केवल व्यक्ति विशेष को बोल कि पूरे परिवार और समाज को नुकसान पहुंचता है इस जावा का अभियान का उद्देश्य था कि किशोर किशोर किशोरी महिलाओं और युवाओं को नशे की ओर से जाने से रोका जाए और उन्हें एक स्वस्थ, आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया जाए।
वहीं, जिले के विभिन्न प्रखंडों में एलईडी जागरूकता वैन के माध्यम से भी " नशे को ना, जिंदगी को हा "थीम पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं जिला खेल विभाग बोकारो द्वारा खिलाड़ियों में माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
0 Comments