उप विकास आयुक्त के जनता दरबार में उमड़े फरियादी, सुनी समस्याएं
=============================
जन समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया कई अहम दिशा - निर्देश जारी
=============================
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने किया जनता दरबार का आयोजन, क्रमवार 50 से ज्यादा मामलों पर किया सुनवाई
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के निर्देश पर मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने जनता दरबार का आयोजन किया। इस जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में फरियादी अपनी व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याओं को उप विकास आयुक्त के समक्ष रखा।
उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने जनहित से जुड़े सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही कई आवश्यक निर्देश जारी किए और संबंधित पदाधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निष्पादन का आदेश दिया।
जनता दरबार में ज्यादातर मामले जमीन से जुड़ी थी, जिसमें कई लोगों ने शिकायत की कि उनकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। इस पर डीडीसी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध रूप से जमीन कब्जा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति दूसरों की भूमि पर जबरन कब्जा करता है या विवाद उत्पन्न करता है, तो उसके विरुद्ध झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि विवादों के मामलों में तत्परता से जांच करें और दोषियों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें।
50 से ज्यादा मामलों पर की सुनवाई, दिया निर्देश
आयोजित जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर डीडीसी ने क्रमवार सुनवाई की। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 50 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं/शिकायतों पर सुनवाई किया। साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए एक सप्ताह में निष्पादन करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में भूमि विवाद, डीपीएलआर, राजस्व, चास अंचल, जिला ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे।
विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया मुलाकात
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त से मंगलवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों/पंचायत प्रतिनिधियों ने मुलाकात किया। उनके पदस्थापन को लेकर उन्हें बधाई दी। साथ ही, अपनी समस्याओं को भी डीडीसी के समक्ष रखा।
मौके पर डीपीएलआर श्रीमती मेनका, जन शिकायत के प्रभारी पदाधिकारी श्री पियूष, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा समेत अन्य उपस्थित थे।
0 Comments