मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट (बोकारो) --- तेनुघाट डैम का आठ फाटक खुला हुआ है। वहीं लगातार बारिस होने के कारण दामोदर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ा रहा है। वहीं डैम में पानी रखने की क्षमता 852 फीट है जबकि अभी पानी 856 फीट तक हो गया है। वहीं कल दो फाटक खोला गया था और आज सुबह दो फाटक खोला गया है। जब दोपहर में दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया तो चार और फाटक खोल दिया गया है। वहीं अभी कुल आठ रेडियल फाटक खुला हुआ है जिससे अत्यधिक मात्र में पानी का बहाव दामोदर नदी में हो रहा है। वहीं भारी वारिश को देखते हुए और भी फाटक खोला जा सकता है।
बताते चले की लगातार हो रहे बारिश के कारण तेनुघाट डैम का दो फाटक को आज सुबह खोला गया और कल दो फाटक रेडियल गेट को खोला गया था। कुल मिलाकर चार गेट को खोला गया था। वहीं दो बजे के बाद और चार फाटक खोल दिया गया जिससे दामोदर नदी में 65 हजार क्यूसेक प्रति मीटर सेकेंड में पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। जिससे दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ गया है ऐसे में जिला प्रशासन ने इसको लेकर लोगों को सतर्क भी किया है। दामोदर किनारे रहने वाले लोग और दामोदर नदी में मछली मारनेवाले और स्नान करने वाले लोगो को जिला प्रशासन के द्वारा आगाह करते हुए इसकी जानकारी दे दी गई है। जरूरत पड़ने पर और भी रेडियल गेट खोलने की बात कही गई है। तेनुघाट डैम में कुल 10 रेडियल फाटक है।
0 Comments