Translate

आरपीएफ के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किए गए आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, पूर्व मध्य रेल के कुल नौ लोग हैं इस सूची में शामिल

आरपीएफ के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किए गए आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, पूर्व मध्य रेल के कुल नौ लोग हैं इस सूची में शामिल। 

गया।रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक पूर्व मध्य रेल के एक सहायक कमांडेंट, दो आईपीएफ समेत नौ लोगों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है। इसमें एक नाम इंस्पेक्टर अजय प्रकाश का है। जो डीडीयू मंडल अंतर्गत गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक रह चुके हैं। जो वर्तमान में धनबाद जंक्शन पर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

गया में इन्होंने करीब साढ़े तीन साल सेवा दी। इस अवधि में इंस्पेक्टर अजय प्रकाश द्वारा किए गए उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव ने इन्हें आरपीएफ के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है। इस संबंध में गुरुवार को इस सम्मान से सम्मानित किए जाने वाले 201 लोगों की सूची जारी किया गया है। जिसमें पूर्व मध्य रेल जोन के कुल नौ लोग हैं। जिनमें गया आरपीएफ पोस्ट में सेवा दे चुके इंस्पेक्टर अजय प्रकाश का नाम है।

अजय प्रकाश के साथ इन्हें भी किया जाएगा सम्मानित

पूर्व मध्य रेल के सहायक कमांडेंट अजय शंकर, आईपीएफ अजय प्रकाश, आईपीएफ शंकर अजय पटेल, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश सिंह के साथ हेड कांस्टेबल राजीव लोचन पांडेय, इंद्र कुमार, मो. परवेज खान तथा संजय बोस को डीजी का इनसिंगनिया अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इंस्पेक्टर अजय प्रकाश की उपलब्धियों की लंबी है फेहरिस्त

इंस्पेक्टर अजय प्रकाश जब डीडीयू मंडल के गया जंक्शन पर सेवारत थे तो इनके साढ़े तीन साल का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है। रेल संपत्तियों की सुरक्षा से लेकर क्राइम डिटेक्शन और क्राइम कंट्रोल के अलावा आरपीएफ के सभी अभियान को बेहतर तरीके से निर्वहन किया है।

महाकुंभ मेला में विशिष्ट सेवा करने के कारण इसके हकदार बने

प्रयागराज में महाकुंभ मेला के दौरान भीड़ प्रबंधन और यात्रियों को गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाने में इनकी भूमिका सराहनीय रही थी। मेला अवधि में कई मौके पर इन्होंने कुछ ऐसा कार्य(सेवा) किए जिसके लिए भी इन्हें इस सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने का फैसला आरपीएफ के महानिदेशक यादव ने लिया है। मालूम हो कि महाकुंभ मेला में गया जंक्शन पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी डीजी स्तर पर की जा रही थी।

इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने कहा- डीजी सर की महानता है

इस सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किए जाने की सूचना पर जब धनबाद आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी इंस्पेक्टर अजय प्रकाश से पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि हमने अपनी ड्यूटी निभाई है, जो वरीय अधिकारियों के निर्देश मिलते गए उसका अनुपालन किया। उन्होंने कहा- इस सम्मान के लायक हमें समझा गया, ये डीजी सर की महानता है

Post a Comment

0 Comments