Translate

गौतम बुद्ध पैरामेडिकल कॉलेज के पास शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न, श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण

गौतम बुद्ध पैरामेडिकल कॉलेज के पास शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न, श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण

गया: 
शहर के बागेश्वरी रोड वार्ड संख्या छह में स्थित गौतम बुद्ध पारामेडिकल कालेज के पास शुक्रवार को शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा बड़े हीं धूमधाम से महादेव प्रतिमा का नगर भ्रमण कराकर स्थापित किया गया। आयोजक पंकज एवं पिंटू कुमार ने कहा कि बागेश्वरी रोड स्थित नवनिर्मित मंदिर में शिव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा किया गया है। भव्य तरीके से धार्मिक वातावरण में प्रतिमा मंदिर में स्थापित किया गया है। इससे पहले बागेश्वरी रोड गौतम बुद्ध पारामेडिकल कालेज के पास से लोगों ने महादेव की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। बैंड-बाजे के साथ प्रतिमा का नगर भ्रमण हुआ। इस दौरान मंत्रोच्चार व धार्मिक संगीत गाजे बाजे के साथ किया गया। बागेश्वरी रोड गौतम बुद्ध पारा मेडिकल  स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा में मोहल्ले के सभी लोगों ने योगदान दिया और एकजुट होकर पूरे खुशियों के साथ यह कार्य संपन्न हुआ। शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा-अर्चना अशोक विश्वकर्मा एवं बुट्टू रविदास के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों से प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा था। जो संपन्न हुआ। इसके बीच भंडारे का भी आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित पंकज कुमार, पिंटू कुमार, संतोष कुमार, अशोक विश्वकर्मा, बबलू कुमार, बुट्टू रविदास सहित कई मोहल्लेवासी लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments