Translate

सामूहिक विवाह में शामिल होने वाली बहनों का संपन्न हुआ हल्दी का रश्म

सामूहिक विवाह में शामिल होने वाली बहनों का संपन्न हुआ हल्दी का रश्म

गया। गढवा जिला मुख्यालय में इन दिनों सारा दिन 351 बहनों के विवाह की चर्चा चल रही है हर किसी के जुबान पर विकास माली ही राज कर रहे हैं लोग विकास माली की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इसी क्रम में 351 बहनों की शादी को लेकर मंगलवार की शाम दानरों नदी के विवाह मंडप में सभी बहनों का हल्दी का रश्म गीत संगीत के साथ संपन्न हुआ हू। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए विकास माली ने कहा की 351 बहनों की शादी के लिए हमारी ओर से तैयारी अंतिम चरण में हैं।  बुधवार को इतने दिनों तक जो मेहनत किया गया है वह पूरा सफल हो जाएगा जब हमारी सभी बहनें विवाह के बंधन में बंध जाएंगी। 
इस कार्यक्रम में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव के साथ कमिटी के सारे सक्रिय सदस्य व सभी बहनों के परिजन हल्दी के रश्म में शिरकत हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments