Translate

उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, गुप्त सूचना पर अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन।

उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, गुप्त सूचना पर अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

======================== 

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के औलगढ़ा का मामला

======================== 

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्ग दर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर जिला उत्पाद बल के सहयोग से पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के औलगढ़ा ग्राम में पंचायत सचिवालय के निकट मंगलवार देर रात करीब रात्रि 9.30 से 1.30 बजे तक एक निर्माणाधीन मकान में छापामारी कर एक नकली विदेशी शराब की मिनी फैकट्री का भंडाफोड़ किया है। इसका संचालन अंकित सिंह एवं राहुल माहथा के द्वारा नेपाल महतो के निर्माणाधीन मकान में अवैध रूप से किया जाता था, जिसका देख रेख कशीयटांड़ निवासी गौतम गोप के द्वारा किया जाता था। 

सभी संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध झारखंड उत्पाद की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। 

घटनास्थल से टीम ने भारी मात्रा में तैयार अवैध शराब, शराब बनाने की सामग्री जैसे - विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतल, विभिन्न ब्रांड के ढ़क्कन, पंचिंग मशीन आदि जब्त किया गया। 

छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद श्री विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट श्री सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा श्री महेश दास एवं उत्पाद विभाग बल आदि शामिल थे।

जब्त सामग्रियों की सूची निम्न हैं :-

- 100 pipers- 19 pcs

- Dreamer Premium whisky- 188 pcs

- Royal Stag Whisky 750 ml- 35 pcs

- Royal Challange Whisky 750 ml- 95 pcs

- Royal Challange Whisky 375 ml- 72 pcs

- Imperial Blue whisky 375 ml- 516 pcs

- Royal Stag Whisky 375 ml- 73 pcs

- Iconiq White Whisky 375 ml- 4 pcs

- Blenders Pride whisky 750 ml- 6 pcs

 - Coloured Spirit- 50 litre

कुल विदेशी शराब करीब 60 पेटी 556 लीटर

- Whisky Flavour 500 ml- 12 pcs

- Caramel- 25 litre

- खाली बोतल - 55 बोरा

- विभिन्न ब्रांड के स्टिकर, ढ़़क्कन। 

- झारखंड सरकार के नकली होलोग्राम। 

Post a Comment

0 Comments