जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट का रहा शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम।
मो० शबा की रिपोर्टतेनुघाट --- सी बी एस ई ने दसवीं एवं बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। बारहवीं में साइंस में रजनीश कुमार 90.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान एवं आयुष कुमार 88.4 प्रतिशत व कॉमर्स में खुशबू कुमारी ने 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परचम लहराया।
इसी प्रकार दसवीं कक्षा में आयुष कुमार (95.6), प्रेम कुमार बरनवाल (91.6) एवं प्रेम कुमार महतो (90.2) ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मालूम हो कि दसवीं कक्षा में 74 बच्चों ने परीक्षा में शामिल हुए और सभी पास हुए इसी तरह बारहवीं कक्षा में 60 बच्चों ने परीक्षा में फॉर्म भरी और उसमें 58 बच्चों ने परीक्षा दी और सभी ने सफलता हासिल किया। इस प्रकार विद्यालय का शानदार प्रदर्शन रहा।
प्राचार्य बिपिन कुमार ने सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री कुमार ने इस सफलता का श्रेय बच्चों की लगन, उनकी कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन को बताया है।
0 Comments