मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- सी बी एस ई ने दसवीं एवं बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। बारहवीं में नीशू मुखर्जी 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान एवं रोशनी कुमारी व पल्लवी कुमारी क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहीं ।
इसी प्रकार दसवीं कक्षा में शुभम शर्मा (94.8), साबिक जुनैद(92.8) एवं मो. अरशद अली(92.6) ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अन्य विद्यार्थियों में सात बच्चों को 90% से अधिक अंक मिलें, 80-90% के बीच आठ एवं 75-80% अंक नौ बच्चों ने प्राप्त किए।इस प्रकार विद्यालय का शानदार प्रदर्शन रहा।
प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्राचार्या ने इस सफलता का श्रेय बच्चों की लगन,उनकी कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन को बताया है ।
विद्यालय के शिक्षक हलधर महतो, सिद्धार्थ शंकर दे, देवराज, संदीप कुमार एवं अमित कुमार आदि शिक्षकों ने भी बच्चों के परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाए दी।
0 Comments