Translate

खनन विभाग ने की कार्रवाई, सड़क पर ट्रेंच काटा।

खनन विभाग ने की कार्रवाई, सड़क पर ट्रेंच काटा। 

========================== 

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर खनन टीम ने की कार्रवाई। 

 ==========================

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी के मार्ग दर्शन में अवैध बालू खनन पर अंकुश लगाने को लेकर टीम ने कार्रवाई की।

टीम ने बुधवार सुबह पेटरवार प्रखंड के आसनापानी गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जिस सड़क के माध्यम से असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा था, उसमें टीम द्वारा जेसीबी से ट्रेंच काटा गया, ताकि बालू के अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके।  

जानकारी हो कि, मंगलवार को ग्रामीणों ने अवैध बालू खनन/ट्रैक्टरों द्वारा परिवहन को लेकर विरोध किया था। जिसके बाद मामला प्रकाश में आने के बाद आज प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।

उक्त कार्य में खान निरीक्षक सीताराम टुडू, एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।

इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह ने दी। 

==========================

✷ जिला नियंत्रण कक्षः 8986660333/06542-223705/247891/ डायल 100

========================

✷ जिला अग्निशामन केंद्र बोकारो – 8340332843

✷ विनोद कुमार सिंह, फायर स्टेशन चास – 8709299809

✷ अखिलेश पासवान, फायर स्टेशन तेनुघाट – 6200400918

Post a Comment

0 Comments