Translate

नायडू और नीतीश करेगें खेल,वक्फ संसोधन बिल पास होगा या फेल ?

नायडू और नीतीश करेगें खेल,वक्फ संसोधन बिल पास होगा या फेल ?

देश के करोड़ो मुसलमानों की निगाह नायडू और नीतीश पर,2025 में बिहार के मुसलमानों का वोट किस पर ?

2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संसोधन बिल 2024 को पेश करने की तैयारी हो गई है।बिहार के माननीय मुख्य मंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्र बाबू नायडू पर देश के करोड़ो मुसलमान उम्मीद भरी निगाह जमाए बैठे हैं।एक तरफ एनडीए सरकार वक्फ संसोधन बिल 2024 को हर हाल में पास कराने के लिए तैयारी कर चुकी है तो दूसरी तरफ बिहार के हर दिल अजीज और मुसलमानों के हितैषी कहे जाने वाले मुख्य मंत्री माननीय नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्र बाबू नायडू इस बिल को लेकर कोई बड़ा खेल करने की तैयारी में हैं।सूत्र के हवाले से यह बात सामने आई है कि मुसलमानों का वोट 2025 के चुनाव में अहम साबित होने वाला है।इसको देखते हुए बिहार के मुख्य मंत्री माननीय नीतीश कुमार कोई नया खेल जरूर खेल सकते हैं।जबकि टीडीपी नेता चंद्र बाबू नायडू भी बीते रमज़ान के मौके पर दावत-ए-इफ्तार में कुछ इशारा अपने बातों से कर चुके हैं।जबकि पूरी ताकत से लोकसभा में बिल पास कराने को लेकर एनडीए सरकार कमर कस चुकी है।वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने अपील जारी कर इस बिल को किसी हाल में बिल को पास नहीं होने देने की मांग की है।सूत्र यह भी बताते हैं कि जदयू ने सभी सांसद को लोकसभा में उपस्थित रहने का विहिप जारी किया है।जबकि एनडीए के सहयोगी हम पार्टी ने बिल का समर्थन किया है।वहीं लोजपा रामविलास की पार्टी ने अभी खुलकर कुछ भी नहीं बोला है।हालांकि चिराग पासवान का कुछ हालिया बयान मुसलमानों के हित को लेकर सुना गया है।लेकिन लोकसभा में इनके वोट किसे मिलते है देखना दिलचस्प होगा।मुसलमानों की बेचैनी बढ़ गई है और दिल की धड़कन तेज हो गई है।वक्फ संसोधन बिल 2024 को अगर वाकई रोकना है तो नायडू और नीतीश को इसका खुला विरोध करना होगा।मुसलमानों का वोट चाहिए तो बिल के खिलाफ जदयू सांसद को वोट करना होगा।सवाल यह है कि 2 अप्रैल को वाकई ऐसा होगा?
थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए............?
आपकी खिदमत में मोहम्मद शाहनवाज अता 9934256518