Translate

पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़ कर शिलान्यास करवाया गया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट पंचायत और घरवाटांड पंचायत स्थित जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 में जिला परिषद सदस्य माला कुमारी, तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव, तेनुघाट पंसस अजीत पाण्डेय, घरवाटांड़ पंचायत समिति सदस्य मो अख्तर अंसारी और घरवाटांड पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादव ने तेनुघाट छठ घाट के समीप चार लाख से बनने वाले छठ घाट और घरवाटांड पंचायत में चार लाख छियासी हजार रूपये की लागत से बनने वाले नाली का पंडित अजीत पाण्डेय के द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना कर और नारियल फोड़ कर शिलान्यास करवाया गया। वहीं जिला परिषद सदस्य ने बताया की छठ घाट की आवश्यकता तेनुघाट छठ घाट में थी जिसे आज मैंने अपने फंड से इसका शिलान्यास किया जिससे लोगो को बहुत ही लाभ मिलेगा। वहीं बताया की कुल दो पंचायत में लगभग आठ लाख छियासी हजार रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। वहीं घरवाटांड में सड़क पर ही नाली बहता था जिसका आज नाली का शिलान्यास कर यहाँ के लोगो को सड़क पर बहने वाले पानी से भी निजात मिल जायेगा। वहीं घरवाटांड में बनने वाले नाली से लोगो में बहुत ही उत्साह है। लोगो का कहना है की सड़क पर बहने वाले पानी से निजात मिल जायेगा और सड़क भी साफ रहेगा। वहीं इस मौके पर आनन्द कुमार, घनश्याम यादव, पिंटू, बिट्टू सहित कई ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments