झारखंड: 1.62 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और सेवानिवृत्त पेंशनभोगी कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों को हेमंत सरकार ने आज बड़ा तोहफा दिया है। 3 मार्च को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए अबुआ बजट में सरकार ने पुरानी पेंशन योजना पर करीब 832 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया है। बता दें कि पुरानी पेंशन योजना भारत में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक रिटायरमेंट बेनिफिट स्कीम है।जिसे केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 से इसे बंद करके उसके स्थान पर नई पेंशन योजना (एनपीएस) को लागू किया है, लेकिन झारखंड में पुरानी पेंशन योजना अब भी लागू है। पुरानी पेंशन योजना के तहत सरकारी कर्मचारी को अपने वेतन से कोई योगदान नहीं देना पड़ता साथ ही सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों को अंतिम वेतन का 50% पेंशन के रूप में दिया जाता है। खबर ताशफीन मुर्तज़ा की सीनियर रिपोटर करंट खबर न्यूज़
0 Comments