Translate

अवैध खनन – परिवहन पर अभियान चलाकर करें प्रभावी कार्रवाईः डीसी‌।

अवैध खनन – परिवहन पर अभियान चलाकर करें प्रभावी कार्रवाईः डीसी‌। 

==========================

डीसी – एसपी ने संयुक्त रूप से किया जिला खनन टास्क फोर्स (डीएमटीएफ) समिति की बैठक। 

==========================

जिला खनन टास्क फोर्स कमेटी, अनुमंडल/अंचल कमेटी नियमित बालू घाटों/पत्थर खनन/रैट होल माइनिंग का करें निरीक्षण

==========================

समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री मनोज स्वर्गियारी ने संयुक्त रूप से जिला खनन टास्क फोर्स समिति (डीएमटीएफ) की बैठक की। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह, एसडीओ बेरमो श्री मुकेश मछुआ आदि उपस्थित थे। 

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार जानकारी ली। जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) ने क्रमवार अनुपालन की जानकारी दी। इस क्रम में पिछली बैठक से अब तक जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत कराया। कहा कि बालू, पत्थर, कोयला खनिज के कुल 85 वाहनों को जप्त, 10 के विरुद्ध प्राथमिकी एवं कुल 0.25 लाख जुर्माना वसूली किया गया है। 

इस पर उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारियों को निगरानी करते हुए प्रखंड/अंचल स्तर पर अभियान चलाकर अवैध खनन – परिवाहन पर प्रभावी अंकुश लगाने को कहा। इसमें किसी भी तरह की कोई सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अवैध बालू खनन – पत्थर खनन पर अंकुश लगाने को लेकर ठोस कदम उठाने, रैट माइनिंग वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर उसे बंद करने की कार्रवाई करने को कहा।   

उपायुक्त ने पत्थर खनन क्षेत्र/ क्रशर मिलों का भी औचक निरीक्षण करते हुए लीज क्षेत्र की मापी व अन्य नियमों का जांच करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में यह समीक्षा होगी कि अंचल स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा कितनी छापेमारी/कार्रवाई की गई। इसकी विस्तृत समीक्षा की जाएगी। इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने जिले में वैध बालू घाटों की जानकारी सभी बीडीओ/सीओ को दी।

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने टास्क फोर्स के सदस्यों को सरकार के स्तर से दिए गए निर्देशों और जिले के खनन क्षेत्रों, बालू घाट, क्रशर आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 

बैठक में बेरमो डीएसपी श्री वी एन सिंह, सीटी डीएसपी श्री आलोक रंजन, चास एसडीपीओ श्री प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ श्री वी एन सिंह, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे। 


Post a Comment

0 Comments