समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में ग्रीष्म ऋतु के दौरान आमजनों को समुचित पेयजल उपलब्ध कराने के परिप्रेक्ष्य में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा स्वास्थ्य विभाग में पेयजल एवं विद्युत कनेक्शन, पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण कार्य तथा
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा संचालित जलापूर्ति योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सतत क्षेत्र भ्रमण कर खराब पड़े चापाकल/सोलर जल मिनार/लघु जल मिनार आदि की सूची अतिशीघ्र तैयार कर उपस्थापित करने, पेयजल विभाग से लगाएं गए चापाकलों, जल जीवन मिशन के माध्यम से अधिष्ठापित जल मीनार, सिंगल विलेज जलापूर्ति योजना को शीघ्र पूर्ण कराने, कनीय अभियंताओं के साथ नियमित बैठक कर क्षेत्र की पेयजल समस्या को दूर करने, जल स्रोतों के नियमित अनुश्रवण करने, उचित जल प्रबंधन करने, जरूरतमंद इलाकों में अतिरिक्त जल उपलब्ध कराने हेतु कार्य योजना बनाने, अन्य योजनाओं द्वारा अधिष्ठापित चापाकल/जलापूर्ति योजना की मरम्मती पंचायती राज विभाग द्वारा 15 वें. वित्त आयोग से सुनिश्चित करने तथा जल संरक्षण हेतु सामुदायिक भागीदारी और जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
आगे उपायुक्त ने सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से प्रखंडवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बिजली की उपलब्धता, पेयजल सुविधा आदि की जानकारी प्राप्त की एवं वैसे संस्थान जहां पानी एवं बिजली की उपलब्धता नहीं है उसे चिन्हित कर जल्द से जल्द प्रतिवेदन तैयार कर मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया ताकि स्वास्थ्य विभाग के संस्थानों में बिजली एवं पेयजल की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित कराई जा सके।
इसके अलावा उपायुक्त ने जिले के सभी पंचायत भवनों में पेयजल, बिजली(मीटर कनेक्शन), नेट की उपलब्धता, चारदीवारी तथा सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त,जिला पंचायत राज पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोड्डा, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल गोड्डा, सिविल सर्जन,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments