![]() |
गड्ढे में फंसी पैसों वाली गाड़ी |
*पथ निर्माण कंपनी की लापरवाही से दुर्घटना को आमंत्रण बाल बाल बचे ड्राइवर*
गोड्डा जिला सदर प्रखंड अंतर्गत पथरा चौक से मखनी नुंनबट्टा लाठीबाड़ी पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य लगभग 6 महीने से चल रहा। जिसके लिए आठ करोड़ 61 लाख रुपये खर्च होंगे। पथ करीब 15 किलोमीटर लंबा हैं लेकिन पथ निर्माण करने वाले कंपनी की इतनी बड़ी लापरवाही देखी जा रही हैं कि आये दिन दुर्घटना होते रहता। पथ निर्माण के दौरान पुल पुलिया का भी कार्य जारी है लेकिन कहि पर भी बेरिकेडिंग रिबन व रेडियम सावधानी चेतावनी बरतने की जानकारी नहीं दिया गया है न डायवर्सन का सही तरीके से दिशा निर्देश दिया गया है। जिसके कारण लगातार दुर्घटना होती रहती हैं । बीते रात कुम्हार टोला अमरपुर के समीप पुल के पास SIS कम्पनी की पैसा पहुचाने वाली गाड़ी गड्ढे में जा के फंसी बाल बाल बचे ड्राईवर।
ड्राइवर का कहना है कि अंधेरा होने के कारण डायवर्सन का पता नहीं चला जिसके कारण दुर्घटना हो गया।
लापरवाही बरतने वाले पथ निर्माण के मुंशी से जब घटनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ़ साफ़ यह कहते हुए कहा कि स्कुटीव इंजीनियर से बात कीजिये हमारे इस्टीमेट में डायवर्सन नहीं।
जब बेरिकेडिंग के बारे पूछा गया तो इस पर सुधार करने की बात कही गई ।
![]() |
गड्ढे में फंसी गाड़ी |
0 Comments