Translate

रमज़ान के पाक माह मे यूथ करेज द्वारा नि:शुल्क इफ्तार वितरण

रमज़ान के पाक माह मे यूथ करेज द्वारा नि:शुल्क इफ्तार वितरण


रमज़ान के पाक माह मे यूथ करेज संस्थान द्वारा नि:शुल्क इफ्तार वितरण रिम्स परिसर के बाहर किया जा रहा है, जिससे वैसे रोजदार जो दूर दराज से अपने परिजनों के साथ इलाज कराने आते है वैसे लोगो को इफ्तार वितरण किया जा रहा है संस्थान के नौशाद खाँ ने कहा की ऐसे काम समाज मे भाईचारा संदेश पहुँचते है मोदस्सिर इमाम का कहना है की सब को मिलकर ऐसे खिदमत करते रहनी चाहिए
टीम मे साहिल, ज़ैद, युसुफ, कैफ, अल्कमा, काशिफ, फतेह, आफ्नान, तबिश, असर, दिलशाद, आयन, राशिद आदि शामिल है। रिपोर्ट ताशफीन मुर्तज़ा की सीनियर रिपोटर करंट खबर न्यूज़

Post a Comment

0 Comments