Translate

संगिनी माॅल लक्की ड्रा के प्रथम विजेता वसीम अंसारी को दिया गया वाशिंग मशीन।

 

सिमरी थाना अंतर्गत सिमरी बाजार स्थित संगिनी माॅल में गुरूवार को पहला लक्की ड्रा विजेता के बिच पुरस्कार वितरण किया गया।


लक्की ड्रा के प्रथम विजेता बसतवाड़ा निवासी वसीम अंसारी को वाशिंग मशीन व द्वितीय विजेता को गैस स्टोव व तृतीय विजेता को डीनर सेट दिया गया। 

लक्की ड्रा के सभी विजेताओं को अपना पुरस्कार पाकर चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

वहीं विजेता को पुरस्कार देते हुए संगिनी माॅल के संचालक चिरंजीव कुमार दास ने कहा की मुझे उन विजेताओं के नाम की घोषणा करते हुए वास्तव में खुशी हो रही है जो लक्की ड्रा का हिस्सा थे। 

इस वर्ष वाशिंग मशीन,गैस स्टोव एवम डीनर सेट का लक्की ड्रा पुरस्कार था। 

दुसरा लक्की ड्रा विजेता का वितरण 30 मार्च 2025 को की जायेगी।

यह हमारे रिश्ते की शुरुआत है हम अपने मूल्यवान ग्राहकों के साथ एक स्वस्थ और मजबूती संबंध विकसित करने के लिए इस तरह के योजनाओं का आयोजन करते रहते हैं।हमेशा अपने ग्राहकों को नवीनतम फैशन के कपड़े देना चाहते हैं।

करंट खबर दरभंगा

मोहम्मद सरफराज आलम अंसारी

9097875986

Post a Comment

0 Comments