Translate

खनन विभाग की टीम ने जागेश्वर विहार थाना के वन क्षेत्र में चलाया छापेमारी अभियान

खनन विभाग की टीम ने जागेश्वर विहार थाना के वन क्षेत्र में चलाया छापेमारी अभियान

======================  

अवैध रूप से रेट होल माइनिंग का मिला साक्ष्य, जेसीबी से सुरंगों के मुहाने को कराया बंद, प्राथमिकी दर्ज

======================  

उपायुक्त बोकारो श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार एवं जिला खनन पदाधिकारी के मार्ग दर्शन में शनिवार को जिला के जगेश्वर विहार थानांतर्गत मौजा दनिया के वन क्षेत्र पर खनन टीम ने छापामारी अभियान चलाया। 

जिसमें उक्त स्थल पर अवैध रूप से रेट होल माइनिंग कर कोयला खनिज के उत्खनन करने का साक्ष्य पाया गया, उक्त स्थल पर अवैध रूप से कोयला खनिज का उत्खनन के दरम्यान किए गए सुरंगों के मुहाने को जेसीबी के माध्यम से टीम ने बंद कराया।

वहीं, उक्त अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों पर जगेश्वर विहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 

छापेमारी अभियान टीम में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार महतो, खान निरीक्षक सीताराम टुडू,वनरक्षी अजीत कुमार मुर्मू, तेनुघाट वन प्रक्षेत्र,वनरक्षी विकास कुमार महतो,तेनुघाट वन प्रक्षेत्र,स.अ.नि विशाल कुमार, जगेश्वर विहार थाना,वन सुरक्षा बल एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments