Translate

चंद्रपुरा में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विधिक सेवा सह शसक्तीकरण कार्यक्रम

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- चंद्रपुरा में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विधिक सेवा सह शसक्तीकरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के माननीय न्यायाधीश सुजीत कुमार प्रसाद, माननीय न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, सदस्य झालसा झारखंड कुमारी रंजना अस्थाना, बोकारो डी सी जाधव विजया नारायण राव को तेनुघाट अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो की अगुवाई में अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के वरीय सदस्य सत्यनारायण दे उर्फ मंटू बाबू और रमेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ निशु बाबू ने माननीय न्यायाधीश सुजीत कुमार प्रसाद को बताया कि बेरमो अनुमंडल में एनडीपीएस और पोस्को एक्ट बहुत मामले हैं। मगर तेनुघाट न्यायालय में तीन जिला जज हैं मगर इन दोनों कानूनों में विशेष न्यायाधीश का अधिकार इनके पास नहीं है। जिस कारण इन दोनों मामलों के मुकदमा बोकारो न्यायालय चला जाता है। जिस कारण बेरमो अनुमंडल की जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसलिए अगर न्यायालय के जिला जज को इन दोनों कानूनों को सुनने का अधिकार दिया जाए ताकि बेरमो की जनता को दूर बोकारो नहीं जाना पड़े और उन्हें सुलभ और सस्ता न्याय मिल सके। न्यायाधीश श्री सुजीत कुमार प्रसाद ने सारी बातों को सुन व समझकर तेनुघाट के अधिवक्ता को आश्वासन दिया कि वे इस बात की एक आवेदन बोकारो जिला जज और रांची न्यायाधीश को भेजे और उसकी एक प्रति उन्हें भी भेजे ताकि उस पर शीघ्र करवाई कर उक्त मामलों की सुनवाई के लिए तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज को अधिकार दिया जा सके। इस अवसर पर सदस्य झालसा अभिषेक कुमार, दीपक कुमार साहू, तेनुघाट अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष वेंकट हरि विश्वनाथन, संयुक्त सचिव प्रशासन शंकर ठाकुर, बासु कुमार दे, हेमंत कुमार गुरु, वकील महतो, सुभाष कटरियार, सोम प्रकाश दे, अशोक कुमार यादव आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments