Translate

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने समेकित बिरसा ग्राम सह कृषक पाठशाला नावाडीह एवं जरीडीह के जिला स्तरीय निगरानी समिति का किया बैठक

लंबित कार्यों को संबंधित एजेंसी अविलंब करें पूरा : उपायुक्त

======================   

समेकित बिरसा ग्राम सह कृषक पाठशाला के उद्देश्य व लाभ से किसानों को अवगत कराने को व्यापक स्तर पर करें प्रचार – प्रसार

======================   

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने समेकित बिरसा ग्राम सह कृषक पाठशाला नावाडीह एवं जरीडीह के जिला स्तरीय निगरानी समिति का किया बैठक

======================  

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने समेकित बिरसा ग्राम सह कृषक पाठशाला नावाडीह एवं जरीडीह की जिला स्तरीय निगरानी समिति का बैठक किया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मो. शाहिद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो व अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 

उपायुक्त ने समेकित बिरसा ग्राम सह कृषक पाठशाला के संबंध में कौन सा काम पूरा व कौन सा पूरा किया जाना है के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधूरे कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया। समीक्षा क्रम में समेकित बिरसा ग्राम सह कृषक पाठशाला के उद्देश्य व लाभ से क्षेत्र के किसानों को अवगत कराने को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार - प्रसार कराने को कहा।

कृषक पाठशाला नावाडीह के एजेंसी आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने बताया कि मार्च 2023 में नावाडीह कृषक पाठशाला का कार्य प्रारंभ किया गया था एवं 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया एवं शेष बचे कार्य को एक माह के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं, जरीडीह कृषक पाठशाला का डीपीआर अनुमोदन का कार्य प्रगति पर है।

बैठक में कृषक पाठशाला नावाडीह में किये गए कार्यों एवं मानव संसाधन मानदेय, श्रमिकों के भुगतान समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने अनुमोदन को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी मोहम्मद शाहिद व अन्य पदाधिकारियों द्वारा जरूरी दिशा - निर्देश दिया।

उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को जिला के वातावरण अनुरूप चीकू, ड्रैगन फ्रूट, अमरूद, पपीता, नींबू आदि का फसल उत्पादन पर बल देने एवं इसके लिए किसानों को प्रेरित करने को कहा।  

Post a Comment

0 Comments