Translate

प्रधानमंत्री कुसुम योजना का मामला, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने की समीक्षा, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

चार प्रखंडों में लाभुकों की संख्या कम होने पर डीएओ से पूछा स्पष्टीकरण

======================  

प्रखंडों से उपलब्ध 481 आवेदनों को जांचोंपरांत समिति ने किया अनुमोदित

======================  

प्रधानमंत्री कुसुम योजना का मामला, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने की समीक्षा, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

======================  

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री (पीएम) कुसुम योजना की जिला स्तरीय गठित कमेटी का बैठक किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती एन एस कुजूर, कार्यपालक अभियंता विद्युत श्री एस तिवारी, पीएम कुसुम योजना के नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। 

मौके पर पीएम कुसुम योजना के नोडल पदाधिकारी ने कमेटी अध्यक्ष व सदस्यों को बताया कि पी०एम० कुसुम योजनान्तर्गत जिलों में किसानों को अनुदानित दर पर सिंचाई कार्य हेतु सोलर पम्प सेट की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन किया जाना है। इस क्रम में कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराएं गए आवेदनों की संख्या से अवगत कराया। 

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने चास, चंदनकियारी, जरीडीह और बेरमो प्रखंड में पी०एम० कुसुम योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की कम संख्या पर नाराजगी जताई। उन्होंने इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। 

बैठक में उपायुक्त ने पी०एम० कुसुम योजना के तहत जो भी आवेदक है उनकी सूची श्रेणी के आधार पर सूचीबद्ध प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया। साथ ही, भविष्य में जो भी भौतिक सत्यापन होगा उसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) एवं मुखिया का सत्यापन अनिवार्य करने की बात कहीं। 

नोडल पदाधिकारी, पीएम कुसुम योजना ने बताया गया कि कुल 542 आवेदन आनलाइन प्राप्त हुए है। आनलाइन आवेदन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा किसानों का चयन जेडा राँची के द्वारा सभी मानकों के आधार पर एवं स्थलीय जाँच के उपरांत कुल 481 आवेदन स्वीकृत कर भेजने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने निरीक्षण उपरांत कमेटी सदस्यों द्वारा चिन्हित किसानों की सूची को अनुमोदित किया। उन्होंने सभी दस्तावेजों को निदेशक, जेडा, राँची को अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेजने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments