वाहन जांच अभियान चलाकर डीटीओ ने वसूला 03.50 लाख जुर्माना
===========================
बालीडीह थाना एवं चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बालीडीह टॉल प्लाजा पर का मामला, कुल 40 वाहनों का किया जांच
===========================
कुल 15 वाहनों में परिवहन नियमों की अनदेखी को लेकर वसूला जुर्माना
बोकारो :- चास मुफ्फसिल थाना एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बालीडीह टॉल प्लाजा पर परिवहन विभाग द्वारा आज दिनांक 05 मार्च, 2025 दिन बुधवार को चलाएं गए सघन वाहन जांच अभियान के दौरान 15 वाहनों से 03.50 लाख का जूर्माना वसूली किया गया।
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर द्वारा जांच अभियान चलाकर मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न नियमों के उल्लंघन में कुल 15 वाहन से 03.50 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया।
डीटीओ के नेतृत्व में अभियान के तहत कुल 40 वाहनों की जांच की गई, जिसमें रिफ्लेक्टिव टेप, ओवर लोडिंग एवं टैक्स फेल सहित ट्रैक्टर का निबंधन फेल होने को लेकर 15 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया एवं कुछ वाहनों को सीज किया गया।
0 Comments