Translate

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम सह जांच पदाधिकारी रश्मि अग्रवाल ने बताया

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम सह जांच पदाधिकारी रश्मि अग्रवाल ने बताया कि तेनुघाट जेल में बंद बंदी धनबाद निवासी मो औरंगजेब की मौत 22 अगस्त को हुई थी। जिसे धनबाद जेल से तेनुघाट जेल भेजा गया था। उक्त मामले में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में जांच शुरू हो गयी है। उक्त मामले के जांच साक्ष्य में जो भी अपना पक्ष रखना चाहते हैं वह 22 फरवरी को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में पहुंच कर अपने पक्ष को प्रस्तुत कर सकते हैं तथा जिन्हें भी मामले की जानकारी हो वह न्यायालय में जांच में अपनी बात रख सकते हैं। ताकि मामले की निष्पक्ष जांच करने के बाद त्वरित करवाई करने में सहायता मिले।

Post a Comment

0 Comments