Translate

तेनुघाट में सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जयंती को लेकर रविवार को तेनुघाट डेम के समीप रविदास आश्रम में अध्यक्ष छोटन राम के अध्यक्षता में जयंती तैयारी की बैठक रखी गयी।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट में सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जयंती को लेकर रविवार को तेनुघाट डेम के समीप रविदास आश्रम में अध्यक्ष छोटन राम के अध्यक्षता में जयंती तैयारी की बैठक रखी गयी। छोटन राम ने जानकारी देते बताया कि आगामी 12 फरवरी को सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी का जयंती अनुमंडल स्तर पर बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें बेरमो अनुमंडल के सभी पंचायत एवं नगर निगम के भक्त श्रद्धालु महिला, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित होगें। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मध निषेद विभाग झारखंड सरकार योगेन्द्र प्रसाद शरीक होगें। आगे उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को 12 बजे शोभा यात्रा निकाली जायेगी उसके उपरांत कार्यक्रम सभा स्थल में गुरु रविदास जी विचारो का अंगीकृत किया जाएगा। मौके पर सहदेव रविदास, सुफल रविदास, गनपत राम, धनजंय रविदास, फूलचंद रविदास, राजु रविदास, कृष्णा रविदास, बैजू रविदास, उमेश राम, सेवा लाल रविदास, कमल दास, जगदम्ब दास आदि कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments