मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- सरस्वती माता भूल न जाना, अगले बरस तुम्हें फिर है आना” “सरस्वती माता विद्या दाता” “मां शारदे की जय” “साल में एक बार आती है, विद्या देकर जाती है” आदि जयघोष से गूंज उठा तेनुघाट। तेनुघाट, घरवाटांड़, चापी, सरहचिया सहित अन्य क्षेत्र में मां सरस्वती पूजा की धूम रही। इस अवसर पर सबसे पहले पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता सरस्वती की पुजा अर्चना किया। साथ ही विशेष कर छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर अपने उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना किया। तेनुघाट में कई जगह क्लब, शिक्षण संस्थान आदि में मां सरस्वती की पूजा प्रतिमा स्थापित कर की गई। मौके पर तेनुघाट अधिवक्ता कॉलोनी स्थित तेनुघाट स्पॉटिंग कल्ब के सदस्यों द्वारा भी पूजा की गई, जहां रात्रि में बाल कलाकारों द्वारा नृत्य, संगीत, पेंटिंग और कई कलाएं प्रस्तुत की गई। वही किरण बेबीज पैराडाइज विद्यालय तेनुघाट, सरकारी विद्यालय शैक्षणिक संस्थानो के साथ शहर से लेकर गांव ग्रामीण क्षेत्रों में मां सरस्वती की तस्वीरें या मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। पूजा को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ छोटे नन्हें -मुन्ने बच्चों में काफी जश्न उत्साह देखने को मिला। साथ ही मां सरस्वती की भोग फल फुल चढ़ावा चढा कर विद्यार्थियों ने बल बुद्धि विद्या की कामना किया।
0 Comments