Translate

कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराएं मैट्रिक – इंटर परीक्षाः डीसी

कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराएं मैट्रिक – इंटर परीक्षाः डीसी

======================

जिला शिक्षा पदाधिकारी/परीक्षा केंद्र अधीक्षकों,बीडीओ/सीओ सह पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

======================

कैंप टू स्थित टाउन हॉल सभागार में उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने सोमवार को जिले में 11 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक – इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा पदाधिकारी,सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों,बीडीओ/सीओ सह पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट आदि के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी, एसडीओ चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, एसडीओ बेरमो श्री मुकेश मछुआ, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा आदि उपस्थित थे।

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि जहां प्रश्न पत्र रहेगा, वहां किसी तरह की कोई कोताही नहीं हो। सभी जगह सीसीटीवी की निगरानी में प्रश्न एवं उत्तर पुस्तिका रहेंगे, इसे सुनिश्चत करें। परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं बिजली/पर्याप्त रौशनी/शौचालय/पेयजल आदि की व्यवस्था हो, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का संचालन सीसीटीवी की निगरानी में होगा। कहा कि केंद्राधीक्षक कैमरों की संख्या अनुरूप कमरों की सूची तैयार कर कंट्रोल रूम में उसे प्रदर्शित करेंगे,ताकि निगरानी कार्य में सहूलियत होगी। वहीं, प्रश्न पत्र ले जाने वाले दंडाधिकारी/पुलिस बल ससमय अपने प्रखंड के स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र/उत्तर पुस्तिका लेंगे और परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तरपुस्तिका को संबंधित कोषागार में जमा कराएंगे। बीडीओ/सीओ को सभी परीक्षा केंद्रों का स्वयं निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेने को कहा,जो कमी है उसे तुरंत ठीक करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने डीईओ को भी अपने स्तर से सभी बीईईओ – केंद्राधीक्षक को परीक्षा केंद्रों में व्यवस्था शत प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा।

उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) से प्राप्त मार्ग दर्शिका को सभी केंद्राधीक्षक पढ़ लें। मार्ग दर्शिका के अनुरूप ही परीक्षा का संचालन करना है। किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हो। छोटी- मोटी सभी कार्य को वर्कआउट कर लें। उन्होंने केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा को संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा – निर्देश दिया। 

मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि मैट्रिक – इंटर परीक्षा को लेकर भी संबंधित थाना प्रभारी अलर्ट मोड में रहेंगे। परीक्षा को बेहतर ढंग से संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेवारी है। जिन्हें भी जो दायित्व दिया जाएगा, वह समन्वय के साथ उसका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करेंगे।  

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा ने बताया कि जिले में मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या 25,910 है। जबकि, इंटर परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या 23,436 है। जिले में मैट्रिक परीक्षा को लेकर कुल 63 केंद्र एवं इंटर परीक्षा के लिए 44 केंद्र बनाया गया है। प्रश्न पत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं को रखने के लिए संबंधित प्रखंड के राष्ट्रकृत बैंक एवं कोषागार को चिन्हित किया गया है।

इससे पूर्व, प्रशिक्षक द्वारा माननीय मुख्य सचिव झारखंड सरकार एवं झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) द्वारा आयोजित होने वाले मैट्रिक – इंटर परीक्षा के लिए जारी मार्गदर्शिका के संबंध में विस्तार से सभी केंद्राधीक्षकों को जानकारी दी। केंद्राधीक्षक/वीक्षक एवं सहायक वीक्षक के दायित्व- कार्य की जानकारी दी। प्रश्नपत्र वितरण - उत्तर पुस्तिकाओं के पैकिंग आदि के संबंध में भी विस्तार से बात रखीं। 

वहीं, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा/अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री मुकेश मछुआ ने केंद्राधीक्षकों,बीडीओ-सीओ सह पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट आदि को जरूरी दिशा - निर्देश दिया। 

मौके पर चास एवं बेरमो अनुमंडल से संबंधित सभी केंद्राधीक्षक,बीडीओ-सीओ/जिला स्तरीय पदाधिकारी सह पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं कोषागार पदाधिकारी बेरमो/बोकारो,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।          

Post a Comment

0 Comments