Translate

अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में सोमवार को बेरमो अनुमंडल विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले विभिन्न विस्थापित संगठनों के लोगो ने बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ को तेनुघाट-कोनार डेम बांध परियोजना तथा तेनुघाट, बोकारो थर्मल और सीटीपीएस थर्मल पॉवर प्लांट के विस्थापितों से संबंधित तेरह सूत्री मांगपत्र सौंपा।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में सोमवार को बेरमो अनुमंडल विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले विभिन्न विस्थापित संगठनों के लोगो ने बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ को तेनुघाट-कोनार डेम बांध परियोजना तथा तेनुघाट, बोकारो थर्मल और सीटीपीएस थर्मल पॉवर प्लांट के विस्थापितों से संबंधित तेरह सूत्री मांगपत्र सौंपा। 

मांगपत्र सौंपने वालों में विस्थापित नेता भुवनेश्वर केवट, उमाचरण रजवार, बालेश्वर यादव, छत्रधारी ठाकुर, रुस्तम अंसारी, पवन ठाकुर, छोटेलाल बेसरा, राजेश नायक सहित कई विस्थापित नेता शामिल थे।

विस्थापितों के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा गया है कि सरकार के द्वारा विस्थापन आयोग का अभिलंब गठन किया जाए। विस्थापित परिवारों को जमीन अधिग्रहण के एवज में नौकरी दिया जाए एवं राज्य के सभी बहालियों में विस्थापित परिवारों के लिए 75 प्रतिशत पद आरक्षित किया जाए। इसके अलावा पुनर्वास क्षेत्र में बसाए गए विस्थापित परिवारों को दिए वासगीत पर्चा के आधार पर जमीन का मालगुजारी रसीद निर्गत किया जाए एवं पुनर्वास से वंचित विस्थापित परिवारों को पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए। जमीन अधिग्रहण के एवज में बकाया मुआवजा का वर्तमान बाजार दर से अविलंब भुगतान किया जाए। साथ ही सभी विस्थापित परिवारों को विस्थापित प्रमाण पत्र जारी किया जाए। तेनुघाट और कोनार डेम बांध के पानी से चलने वाले बोकारो स्टील प्लांट और बीटीपीएस की बहालियों में स्थानीय विस्थापितों को नियोजन की गारंटी किया जाए।

उन्होंने कहा है कि इन परियोजनाओं के लिए जिस उद्देश्य से भूमि अधिग्रहित की गई है, इसका उपयोग भी इसी काम के लिए किया जाय। साथ ही ग्रामसभा की अनुमति के बिना निजी या अन्य कार्यों में भूमि का उपयोग नहीं किया जाय सहित कई मांग शामिल है।   

वहीं इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने विस्थापितों से कहा है कि वे इस संबंध में अग्रतर कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों के पास पत्राचार करेंगे।

Post a Comment

0 Comments