झारखंड: आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहत अब हार्ट, कैंसर, बोन मेरो ट्रांसप्लांट जैसा महंगा इलाज भी मुफ्त में मिलेगा।हेल्थ बेनिफिट पैकज लागू कर दिया गया है , 534 नए पैकेज जोड़े गए हैं, 66 लाख राशन कार्डधारी परिवारों को लाभ मिल सकेगा. पहले ये बीमा पैकेज में शामिल नहीं थे। लेकिन अब 534 तरह के नए पैकेज को इन दोनों योजना से जोड़ा गया है। अब आयुष्मान और अबुआ स्वास्थ्य योजना से सूचीबद्ध कोई भी अस्पताल इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भर्ती करने से इनकार नहीं कर सकेंगे। झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के 66 लाख से अधिक लाल-पीला और हरा राशन कार्डधारी परिवार इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
आयुष्मान और अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 10 फरवरी 2025 को झारखंड राज्य में सूचीबद्ध सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में पुरानी बीमा की अवधि समाप्त हो गई.इसके बाद नई बीमा अवधि को लागू कर दिया गया। इसके साथ ही हेल्थ बेनिफिट पैकेज-2022 भी लागू कर दी गई। इसके तहत 534 नए पैकेज शामिल किए गए और पुराने पैकेज की कीमत में संशोधन किया गया।हेल्थ बेनिफिट पैकेज-2022 में पैलिएटिव केयर पैकेज, हाई एंड प्रोसेस जैसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट और कोक्लियर इम्प्लांट सर्जरी, कार्डियक संबंधित रोग के साथ हाई एंड ड्रग्स के पैकेज और हाई एंड डायग्नोस्टिक्स की प्रक्रियाएं भी शामिल की गई है। यानी अब सिर्फ इलाज ही नहीं, बल्कि महंगी रेडियोलॉजिक जांच जैसे पेट, सिटी स्कैन, एमआरआई, बोन मेरो टेस्ट, बायोप्सी टेस्ट समेत अन्य जांच भी हो सकेगी। वहीं, इलाज के दौरान लगने वाली महंगी दवाएं भी पैकेज के अंतर्गत आएंगी।
इन बीमारियों के इलाज भी योजना के तहत करा सकेंगे:-
कोक्लियर इम्प्लांट भी करा सकेंगे:
विभिन्न तरह के कैंसर
हृदय संबंधित सभी तरह की बीमारी
कोक्लियर इम्प्लांट
बोन मेरो ट्रांसप्लांट
ब्रेन से संबंधित सभी तरह की बीमारी
पैलिएटिव केयर (लंबा चलने वाला इलाज)
इन महंगे जांच का भी लाभ ले सकेंगे:
पेट सीटी स्कैन
बोन मेरो टेस्ट
बायोप्सी टेस्ट
एफएनएसी टेस्ट
3 डी अल्ट्रासाउंड
एडवांस जेनेटिक टेस्ट
डिटेल ब्लड
एनालिसिस टेस्ट
नेक्सट जेनरेशन
सिक्वेंसिंग
एंडोस्कोपिक
अल्ट्रासाउंड। करेंट खबर न्यूज चैनल
0 Comments