Translate

मेगा ट्रेड फेयर में हर वर्ग के लिए उत्पादों का प्रदर्शनझारखण्ड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स कर रहा ट्रेड फेयर का आयोजन



मेगा ट्रेड फेयर में हर वर्ग के लिए उत्पादों का प्रदर्शन
झारखण्ड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स कर रहा ट्रेड फेयर का आयोजन

रांचीः मोहराबादी मैदान में सात फरवरी से चल रहे 16वें इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में मंगलवार को भी अच्छी खासी भीड़ रही। ट्रेड फेयर में हर वर्ग के लिए उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है। यहां थाईलैंड, अफगानिस्तान, टर्की, इजिप्ट, भूटान, ईरान समेत आठ देशों और 15 राज्यों के यूनिक प्रोडक्ट लोगों को पंसद आ रहा है। लोग उत्पादों की जानकारी ले कर खरीदारी कर रहे हैं। फर्नीचर हैंगर में लगे स्टैंडर्ड क्राकरी में 549 प्रति किलो के भाव से डीनर सेट, चाय ट्रे, कैंडी सेट, चाय कप, सूप बॉउल आदि खरीद सकते हैं। यहां एयर टाइट डब्बे भी उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल माइक्रोओवन में बड़े ही सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं। वहीं, ट्रेड फेयर में बंगाल से आये चश्में के स्टॉल में स्टाइलिश और फैंसी चश्में बिक रहे हैं। पुरूष और महिलाओं के चश्में 350 रूपये और बच्चों के चश्में मात्र 100 रूपये में मिल रहे हैं। फेयर में वॉल आर्ट कम क्लॉक भी मिल रहा है। यह चार हजार से नौ हजार रूपये तक की रेंज में उपलब्ध है। वहीं, जयपुरी सिंगल रजाई 850 और डबल रजाई 1500 रूपये में मिल रहे हैं। इसके अलावा जयपुरी सिंगल बेडशीट 650 और डबल बेडशाीट एक हजार रूपये में बिक रहा है। चटाई वाले सिंगल गद्दे 1500 और डबल 2500 रूपये में मिल रहा है। बच्चों के लिए मैजिक बॉक्स टॉय 850 रूपये में उपलब्ध है, जो बच्चों को काफी पसंद आ रहा है। 
 
*मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने ट्रेड फेयर का किया भ्रमण*
झारखंड सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को ट्रेड फेयर का भ्रमण किया। उनका स्वागत झारखंड चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सच सचिव नवजोत अलंग, विकास विजयवर्गीय, कार्यकारणी सदस्य अमित शर्मा, रोहित पोद्दार, प्रवीण लोहिया, विजय शंकर समेत अन्य लोगों ने स्वागत किया। मंत्री ने ट्रेड फेयर के विभिन्न स्थलों का दौरा किया और उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने आयोजन को सराहा और कहा कि इस तरह का आयोजन होने से आर्थिक गतिविधियां बढ़ती हैं। 

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी और महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि ट्रेड फेयर में प्रतिदिन लोगों का आना जाना लग रहा है। टिकट काउंटर पर शाम से लोगों की लाइन लग रही है। लोग ट्रेड फेयर में मिल रहे आकर्षक ऑफर का लाभ उठा रहे हैं। 

प्रोजेक्ट चेयरमेन अमित शर्मा और शैलेश अग्रवाल ने बताया कि ट्रेड फेयर में रांची के अलावा अन्य जिलों के लोग भी पहुंच रहे हैं। झारखण्ड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स का संयुक्त प्रयास रंग ला रहा है। देर रात्रि तक लोग खरीदारी कर रहे हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी लुफ्त उठा रहे हैं। 

*सर्वाइकल कैंसर और जॉय ऑफ लाइफ पर जागरूकता सेमिनार आयोजित*

मंगलवार को शैल्बी डिवाइन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से सर्वाइकल कैंसर और जॉय ऑफ लाइफ पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमिनार में डॉ स्वाति लाल ने स्वाईकल कैंसर पर लोगों से कैंसर के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने समय समय पर जांच करवाने की भी सलाह दी। वहीं, डॉ डेनिस ने जॉय ऑफ लाइफ अपने विचारों को रखा। इस अवसर पर अरुण भरतीया, पीयूष कुमार, सौरव अग्रवाल, रौनक केजरीवाल आदि मौजूद थे। बुधवार को कुकरी शो स्वीट डिश कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन शाम चार बजे से रखा गया है। इस आयोजन की प्रोजेक्ट चेयरमैन आस्था किरण है। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनिल सरावगी ने दी।
-
*आदित्य मल्होत्रा*      *सुनिल सरावगी*
*महासचिव*                            *प्रवक्त

Post a Comment

0 Comments