मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बिजली विभाग दरभंगा ग्रामीण के विधुत कार्यपालक अभियंता केशव कुमार सिमरी पंचायत पहुंच कर +2 बासूदेव मिश्र उच्च विद्यालय सिमरी, राजकीयकृत मध्य विद्यालय सिमरी व पंचायत सरकार भवन सिमरी का निरीक्षण किए। दिए कई दिशा निर्देश।
मौके पर सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार व कनिय विधुत अभियंता प्रमोद सिंह मानवबल के साथ उपस्थित थे।
0 Comments