Translate

ऑनलाइन पंजी टू को करें अपडेट, छूटे हुए प्लाट नंबर को चिन्हित कर एक माह में करें दर्जः आयुक्त

ऑनलाइन पंजी टू को करें अपडेट, छूटे हुए प्लाट नंबर को चिन्हित कर एक माह में करें दर्जः आयुक्त

========================

दाखिल – खारिज के लंबित मामलों को लेकर चास सीओ पर लगाया अर्थदंड, डीसी को दिया कार्रवाई का निर्देश

========================

प्रमण्डलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागर प्रमंडल हजारीबाग श्री पवन कुमार ने किया राजस्व संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक

========================

दाखिल – खारिज के मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा, लापरवाही पर अनुशासनिक कार्रवाई का दिया निर्देश

========================

राजस्व संबंधित विभिन्न प्रावधानों की दी जानकारी, अंचलाधिकारियों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों पर दिया मार्ग दर्शन 

========================

सोमवार को जिला दौरा पर पहुंचे प्रमण्डलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग श्री पवन कुमार ने समाहरणालय सभागार में राजस्व संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक की। मौके पर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ंडा आदि उपस्थित थे। 

प्रमण्डलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग ने समीक्षा क्रम में जिले में दाखिल – खारिज के मामलों के निष्पादन की समीक्षा की। इस क्रम में चास अंचल में दाखिल – खारिज के रद्द आवेदनों की संख्या 3824 एवं लंबित आवेदनों की संख्या 2123 होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सेवा के अधिकार अधिनियम (राइट टू सर्विस एक्ट) के तहत चास अंचलाधिकारी पर 10 हजार रूपए का अर्थदंड लगाने की कार्रवाई उपायुक्त (डीसी) को करने को कहा। वहीं, इसकी पृविष्टि अंचलाधिकारी के सेवा पुस्तिका में अंकित करने के लिए कार्मिक विभाग को अनुशंसा करने की बात कहीं। 

प्रमण्डलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग ने सभी अंचलाधिकारियों को दाखिल – खारिज के मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि आवेदन रद्द करने का कारण स्पष्ट होना चाहिए। उन्होंने कई उदाहरण देकर कहा कि वाजिब कारण नहीं होने के बावजूद दाखिल – खारिज के आवेदनों को कुछ अंचलाधिकारियों द्वारा रद कर दिया गया है, जो सही नहीं है। इस कार्य प्रणाली को बंद करने का निर्देश दिया। 

प्रमण्डलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग ने समीक्षा क्रम में कहा कि ऑनलाइन पंजी टू में रैयत का प्लाट संख्या नहीं होने के कारण भी अंचलाधिकारियों द्वारा दाखिल – खारिज का आवेदन को रद किया गया है। जबकि, ऑनलाइन पंजी टू को अपडेट करने की जिम्मेवारी अंचल कार्यालय की है। उन्होंने बताया कि काफी कम फीसदी ऐसे मामले है, जिसमें ऑनलाइन पंजी टू का प्लाट नंबर दर्ज नहीं है, उन्होंने इसे चिन्हित करते हुए अभियान मोड में एक माह में ऑनलाइन पंजी टू को अपडेट करने का निर्देश दिया। वहीं, पंजी टू अंचलाधिकारी के कस्टडी में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में अंचल कार्यालय में रखना सुनिश्चित करने को कहा। 

प्रमण्डलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग ने राजस्व न्यायालयों के मामलों की सुनवाई करने – लंबित मामलों के निष्पादन, भू-मापी से संबंधित मामलों के निष्पादन, संचालित भारतमाला परियोजना फेज वन/टू – बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण को लेकर भू अधिग्रहण से संबंधित मामलों के प्रगति कार्य की जानकारी ली और जरूरी दिशा – निर्देश दिया। 

प्रमण्डलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग ने बैठक में अंचलाधिकारियों – डीसीएसलआर के कार्य दायित्व की संक्षिप्त जानकारी दी। उनके द्वारा पूछे गए राजस्व संबंधित प्रश्नों में मार्द दर्शन दिया। उन्होंने फारेस्ट कंजर्वेशन एक्ट, बीएलआर एक्ट 1950, ट्रांसर्फर आफ प्रोपर्टी एक्ट आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। 

मौके पर डीसीएलआर चास श्री प्रभाष दत्ता, डीसीएलआर बेरमो श्री मुकेश मछुआ, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री द्वारिका बैठा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी अंचलाधिकारी, राजस्व कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे।   

इससे पूर्व, उपायुक्त ने प्रमण्डलीय आयुक्त को पौधा देकर स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments