Translate

गोमिया के पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत चिनियागढ़ा में राम राज मेला का उद्घाटन फीता काट कर किया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- गोमिया के पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत चिनियागढ़ा में राम राज मेला का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राम राज मेला में आने के लिए सड़क भी नहीं था। अपने कार्यकाल मेला के विकास के लिए सड़क निर्माण कराया और प्रभु श्री राम का मंदिर भी स्थापित अपने विधायक मद से कराया। साथ ही अपने कार्यकाल में राम राज मेला से लेकर संपूर्ण तेनुघाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित के लिए राज्य सरकार से केंद्र सरकार को भेजवाया था, और तत्कालीन पर्यटन मंत्री से मिल कर पर्यटन को लेकर चर्चा की और 78 करोड़ की योजना पास करवाए। जो अब बहुत जल्द पतरातु डैम के तर्ज पर तेनुघाट डैम भी विकसित होगा। इसके लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री को गोमिया विधानसभा के जनता की ओर से बधाई दिया है। इस मौके पर जिला परिषद माला कुमारी, तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव, मेला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रजवार, संजय रजवार सहित समिति के सभी सम्मानित सदस्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments