Translate

सभी कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई और उसमें तीन तीन बच्चियों को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

सभी कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई और उसमें तीन तीन बच्चियों को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। 

===========================

बोकारो :- " बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ " योजना की दसवीं वर्षगांठ पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है। यह वर्षगांठ 22 जनवरी से लेकर 08 मार्च, 2025 तक मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत जिले में अलग-अलग तिथि को अलग-अलग कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी के तहत आज दिनांक 24 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले के सभी कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं पोस्टल प्रतियोगिता आयोजित की गई और उसमें तीन तीन बच्चियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। साथ ही जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा जंक फूड एवं सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बचाव से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

तीन तीन बच्चियों को पुरस्कृत किया गया-

रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं पोस्टल प्रतियोगिता में सभी कस्तूरबा विद्यालय के बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया एवं कई सुंदर-सुंदर रंगोली एवं पोस्टर बनाए गए हैं। सभी कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता में से तीन तीन बच्चियों को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया

ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है 2009 को पहली बार राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया ताकि लोगों की सोच में बदलाव लाया जा सके और बालिकाओं के प्रति भेदभाव को समाप्त किया जा सके। हर साल इस दिन के लिए एक खास थीम निर्धारित की जाती है, राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 की थीम है " सुनहरे भविष्य के लिए बच्चियों का सशक्तिकरण "। 

Post a Comment

0 Comments