Translate

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

मुंडा समाज के सभी बड़े भाई और छोटे भाइयों को मेरे तरफ से पुलिस परिवार की ओर से इस मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर ईश्वर से मैं कामना करता हूं कि भारत के तमाम 130 करोड़ जानताओ को नए साल के आगमन के साथ-साथ नए विचार को आगमन करते हुए मकर संक्रांति त्यौहार के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं धन्यवाद झारखंडी जोहार जय मां देवरी जय सिंग बोंगा जय मरंगबुरु जोहार भगवान बिरसा मुंडा एवं जयपाल सिंह मुंडा साथ ही शहीद निर्मल महतो सुनील महतो कामरेड राजेंद्र सिंह मुंडा शशोधर मुंडा टाना भगत सिद्धू कानू तिलका मांझी फूलों झानू चांद भैरव भारत के समस्त शहीदों को मैं तन मन धन से शत-शत नमन करता हूं जय हिंद करता हूं उनकी आत्मा के शांति के लिए मन धारण करता हूं और उनके परिवार जो वर्तमान में हमारे बीच हैं उनको मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से उनकी सुख दुख हर प्रकार के समस्याओं को सामना करने की शक्ति प्रदान करे मैं तमाम भारतवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं जय जोहार

Post a Comment

0 Comments