राष्ट्रीय राजमार्ग के भूमि अधिग्रहण संबंधित मामलों की डीसी ने की समीक्षा
========================
पिछले दिनों विभिन्न प्रखंडों में आयोजित विशेष शिविर में प्राप्त मामलों/उसके समाधान के दिशा में किए गए कार्यों की ली जानकारी
========================
कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी को लगाई फटकार, धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
========================
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त (डीसी) ने जिले में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग फेज वन, फेज टू के भू-अर्जन संबंधित मामलों का किया समीक्षा, दिया जरूरी दिशा – निर्देश
========================
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने जिला अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों, कार्य प्रगति की समीक्षा की। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री द्वारिक बैठा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह,भू-अर्जन कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त ने पिछले दिनों अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित मामलों को लेकर कसमार, पेटरवार, गोमिया एवं जरीडीह प्रखंड आयोजित विशेष शिविर/सुनवाई में प्राप्त मामलों/समाधान की प्रगति की समीक्षा की।
मौके पर अपर समाहर्ता ने बताया कि कसमार प्रखंड में कुल 44 पंचाटों के मामलों पर सुनवाई की, जिसमें 10 मामले विवादित, लंबित अप्राप्त एलपीसी 31, पेटरवार प्रखंड में कुल 37 पंचाटों के मामलों पर सुनवाई की, जिसमें 09 मामले विवादित है, गोमिया प्रखंड में कुल 11 पंचाटों की सुनवाई, जिसमें 01 विवादित, लंबित अप्राप्त एलपीसी 03 एवं जरीडीह प्रखंड में कुल 42 कुल पंचाटों की सुनवाई की, जिसमें 04 विवादित, लंबित अप्राप्त एलपीसी 10 मामले हैं।
उपायुक्त ने क्रमवार सभी मामलों में शिविर के बाद किए गए कार्यों की प्रगति का जानकारी लिया। उन्होंने धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को फटकार लगाई। कहा कि प्रतिदिन निगरानी करते हुए मामलों का निष्पादन करें। लंबित एलपीसी के लिए सभी अंचलाधिकारियों को कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी च्रर्चा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
0 Comments