Translate

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आकांक्षी जिला के विभिन्न आयामों की प्रगति का किया समीक्षा

सभी आयामों में लक्ष्य अनुरूप बेहतर प्रदर्शन करें - उपायुक्त

=======================  

प्रदर्शन में सुधार का सक्सेस स्टोरी करें तैयार, बेहतर करने वालों को करेंगे सम्मानित

=======================

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आकांक्षी जिला के विभिन्न आयामों की प्रगति का किया समीक्षा

=======================  

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न आयामों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि – जल संसाधन, वित्तीय समावेशन – कौशल विकास एवं बुनियादी ढ़ांचा के तहत जिले में किए गए कार्यों/जिले की उपलब्धि को लेकर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलाम, जिला योजना पदाधिकारी श्री राज शर्मा समेत सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे। 

उपायुक्त ने क्रमवार विभिन्न आयामों के तहत किए गए कार्य – प्रगति की जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से ली। स्वास्थ्य एवं पोषण के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में किए गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने समीक्षा क्रम में प्रखंडवार गंभीर तीव्र कुपोषण (सैम) एवं मध्यम तीव्र कुपोषण (मैम) के तहत चिन्हित बच्चों और उनको कुपोषण मुक्त बनाने को लेकर किए गए प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से भी सैम – मैम बच्चों के परिजनों को जोड़ने की बात कहीं। ताकि उनके जीवन के स्तर में सुधार हो सके। स्वास्थ्य एवं पोषण आयाम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, संस्थागत प्रसव, संपूर्णता अभियान, यक्ष्मा उपचार आदि की समीक्षा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को लेकर महिला पर्यवेक्षिकाओं को पोषक क्षेत्र में भूमि चिन्हित कर सीडीपीओ को बताने का निर्देश दिया। प्रदर्शन में सुधार का सक्सेस स्टोरी तैयार करने को कहा। 

उपायुक्त ने शिक्षा आयाम के तहत नामांकित बच्चों, अभिभावक – शिक्षक सम्मेलन में बताई जाने वाली बातों, प्राथमिक से उच्च विद्यालयों में बच्चों के ट्रांस्टि प्रतिशत, बच्चों के बीच पुस्तक वितरण, विद्यालयों में बिजली – पानी, शौचालय आदि की सुविधाओं पर समीक्षा कर खराब प्रदर्शन वाले इंडिकेटर में बेहतर करने का निर्देश दिया। जिन विद्यालयों में पेयजल की समस्या हैं, उनका वैक्लपिक व्यवस्था की योजना तैयार कर प्रस्तुत करने को जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया।  

उपायुक्त ने कृषि – जल संसाधन आयाम के तहत जिले में लघु सिंचाई योजना के तहत किसानों को सिंचाई सुविधआ उपलब्ध कराने, कृषि उपज को बढ़ाने को लेकर संचालित योजनाओं से किसानों को अच्छादित करने, किसानों को बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की। कृषि ऋण में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं होने पर लीड बैंक मैनेजर (एलडीएम) को इस दिशा में सकारात्मक पहल करने को कहा। वहीं, कृषि विभाग के अधिकारी को जिले के सभी किसानों को शतप्रतिशत पंजीकरण करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला उद्यान पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने को लेकर अगले आदेश तक उनका वेतन स्थगित करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। 

उपायुक्त ने शेष आयामों की भी समीक्षा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी लक्ष्य के अनुरूप अपने प्रदर्शन में सुधार लाएं। उन्होंने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों को बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को चिन्हित कर उनके नामों की सूची – उपलब्धि से संबंधित जानकारी जिला को प्रतिवेदित करने को कहा। उपायुक्त ने बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित करने की बात कहीं। 

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला सूचना पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी एमओआइसी, सभी सीडीपीओ, सभी नोडल महिला पर्वेक्षिका आदि उपस्थित थे। 


Post a Comment

0 Comments