लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करें - निदेशक डीपीएलआर....
============================
आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को जिला परिषद कार्यालय के सभागार में बोकारो जिला अंतर्गत पंचायतीराज विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई
============================
बोकारो :-उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार निदेशक डी.पी.एल.आर. श्रीमती मेनका द्वारा आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिले के पंचायतीराज विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। मौके पर जिला पंचायतीराज पदाधिकारी मो , जिला अभियंता जिला परिषद श्री हरि दास, डीपीएम श्री अभिषेक कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक, कनीय अभियंता, लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे। बैठक में पंचायत स्तरीय कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति, पंचायत स्तर पर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने, पंचायत स्तर परीक्षा में अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएं, 15वे वित्त आयोग अंतर्गत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद स्तर पर संचालित आबद्ध एवं अनाबद्ध योजनाओं की स्थिति, पंचायत भवन में मूलभूत सुविधाएं, पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण, पंचायत ज्ञान केंद्र अधिष्ठापन एवं संचालन एवं अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इस दौरान निदेशक, डी.पी.एल.आर. ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला पंचायतीराज पदाधिकारी के द्वारा निदेशक डीपीएलआर सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को पंचायतीराज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं योजनाओं के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। पंचायत ज्ञान केंद्र के संचालन के संबंध में चर्चा के क्रम में निदेशक डीपीएलआर श्रीमती मेनका ने पंचायतों में संचालित पंचायत ज्ञान केंद्र को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहीं।
निदेशक, डी.पी.एल.आर. श्रीमती मेनका ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने एवं पंचायत सचिवालय को शत प्रतिशत क्रियाशील करने का निर्देश दिया।
0 Comments