Translate

दो दिन तक गोल्डन जुबली मैदान में खेले गये क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में यादव एकादश पिपराडीह ने फाइटर एकादश तेनुघाट को हरा कर शील्ड पर कब्जा किया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- दो दिन तक गोल्डन जुबली मैदान में खेले गये क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में यादव एकादश पिपराडीह ने फाइटर एकादश तेनुघाट को हरा कर शील्ड पर कब्जा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइटर एकादश तेनुघाट ने निर्धारित 8 ओवर में 86 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए यादव एकादश पिपराडीह ने 87 रन बनाकर मैच अपने नाम कर शील्ड पर कब्जा किया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करण कुमार और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अरनव कुमार को घोषित किया गया। मैच में हार और जीत तो होती है, लेकिन दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए दर्शकों को काफी प्रभावित किया है । बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी जरूरी है। स्वास्थ्य के साथ मानसिक विकास के लिए भी खेल जरूरी है। बच्चों के साथ मैं हमेशा खड़ी रहुंगी। खेल में कोई हारता और जीतता नहीं है। यह बच्चों के लिए मनोरंजन का केन्द्र है। जो टीम हारी है वह कोशिश करें कि अगली बार वह विजेता बने। उक्त बातें मुख्य अतिथि तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने 14 जनवरी को तेनुघाट स्थित गोल्डन जुबली मैदान में आयोजित जूनियर क्रिकेट मैच के पुरस्कार वितरण के दौरान कही। वहीं तेनुघाट की उप मुखिया रीता सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से दर्शक काफी प्रसन्न होते हैं और दोनों टीम के खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन दिखाया, हारने वाली टीम को परेशान नहीं होना है। पुरस्कार वितरण मुखिया नीलम श्रीवास्तव, रीता सिंह, बीरेंद्र प्रसाद, योगेश नंदन प्रसाद, पंकज सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका पियूष कटरियार और राज आर्यन, स्कोरर की भूमिका अनीश कुमार और कमेंटेटर की भूमिका देव झा ने निभाई। वहीं टूर्नामेंट की सफलता में अनिकेत नंदन, लाल बाबू, चीकू कुमार, कृष झा, डुग्गू कुमार, अंकित, समर, सौरभ सिंह सहित टीम के सदस्यों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई

Post a Comment

0 Comments