Translate

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने तेनुघाट व्यवहार न्यायालय का सुरक्षा के दृष्टिकोण को लेकर निरीक्षण किया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने तेनुघाट व्यवहार न्यायालय का सुरक्षा के दृष्टिकोण को लेकर निरीक्षण किया । इस बारे में श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने पूरे न्यायालय का निरीक्षण किया। मगर मुख्य रूप से गेट नंबर 3 जिससे अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक, मुवक्किल एवं आम जनों का आना-जाना होता है, विशेष रूप से निरीक्षण किया। साथ ही वहां तैनात महिला एवं पुरुष सुरक्षाकर्मी को यह निर्देश दिया की मुख्य द्वार से एक बार में एक ही व्यक्ति का आना-जाना हो, इसकी विशेष व्यवस्था की जाए। ताकि न्यायालय परिसर का सुरक्षा हो सके। श्री सिंह ने बताया कि उनके द्वारा उठाए गए इस कदम से अधिवक्ता संघ के सदस्यों का भी पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस दौरान श्री सिंह ने तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में मौजूद पुलिस बैरेक का भी निरीक्षण किया और उपस्थित पुलिस कर्मियों को सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर गोमिया पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, संजय सिंह, हेमंत कुमार गुरु, मनबोध दे, पंकज झा, जीवन सागर सहित कई पुलिस जवान उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments