Translate

अनुमंडल स्तरीय विस्थापितों की बैठक बांध विस्थापित कार्यालय परिसर तेनुघाट में छात्रधारी ठाकुर की अध्यक्षता में आहूत की गई।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- अनुमंडल स्तरीय विस्थापितों की बैठक बांध विस्थापित कार्यालय परिसर तेनुघाट में छात्रधारी ठाकुर की अध्यक्षता में आहूत की गई। 

जिसमें विस्थापितों ने एक स्वर में निम्न प्रकार की मांग की गई है। विस्थापन आयोग का गठन जल्द से जल्द हो। विस्थापित परिवारों को बकाया नौकरी जल्द हो। राज्य सरकार के सभी बहालियों में विस्थापित परिवारों को बीस प्रतिशत आरक्षण मिले। पुनर्वास क्षेत्र में बसाए गए विस्थापित परिवारों वंशगीत पर्चा के आधार पर जमीन का मालगुजारी रशीद निर्गत हो। पुनर्वास से वंचित विस्थापित परिवारों को पुनर्वास दिया जाए। तेनुघाट बांध विस्थापित में अधिकारी और कर्मचारी के निर्मित आवास में गैर विस्थापित घुसपैठ पर रोक लगाए जाए। सभी विस्थापित परिवारों को विस्थापन प्रमाण पत्र जारी किया जाए। तेनुघाट डैम और कोनार डैम के जल से आय की 25 प्रतिशत राशि विस्थापित परिवारों को सालाना दिया जाय। सी एस आर के तहत विस्थापित गांवों को विकास किया जाए। तेनुघाट को राज्यकीय पर्यटन स्थल घोषित कर रोजगार सृजन का लाभ विस्थापितों को दिया जाए। भूमि अधिग्रहण के तीस वर्षों बाद उपयोग में नहीं आने वाला भूमि रैयतों को वापस किया जाए। अधिगृहित भूमि को निजी कंपनियों आवंटन बंद किया जाए। तेनुघाट बांध से संचालित बोकारो स्टील प्लांट, सी टी पी एस और बी टी पी एस की बहाली में विस्थापितों को प्राथमिकता दी जाए।

मौके पर सुरेंद्र प्रसाद यादव, बालेश्वर गोप, हेमंत लाल प्रजापति, भुनेश्वर केवट, रुस्तम अंसारी, दीपचंद गोप, पवन ठाकुर, संजय रजवार, उमेश कुमार, बालेश्वर यादव, सुरेंद्र घासी, उमाचरण रजवार, विनोद ठाकुर, गौरी शंकर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments