झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की बैठक आयोजित
कई कार्यक्रम तय, प्रस्ताव भी पारित
23 फरवरी को पतरातू डैम में ही प्रशिक्षण शिविर
19 जनवरी को रांची के रेडियम रोड़ स्थित होटल आलोका के सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमिटि की बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक आगे की रणनीति, कार्यक्रम, नगर निगम/निकाय चुनाव एवं सदस्यता और संगठन विस्तार के लिए रखी गयी थी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने किया. बैठक में विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से तय किया गया कि अब आगामी 23 फरवरी को पतरातू डैम में ही कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर सह मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. उसके पूर्व 9 फरवरी को खूंटी में केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक का आयोजन किया जायेगा. इस बैठक की तैयारी की जवाबदेही खूंटी जिला प्रभारी राजन चौधरी, केंद्रीय महासचिव कपिल प्रसाद साहु एवं संगठन महासचिव कृष्णा साहु को दी गयी है. यह भी तय किया गया कि संगठन विस्तार और सदस्यता बढ़ाने के लिए सभी पदाधिकारी अपने- अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करेंगे और केंद्रीय नेताओं को आमंत्रित करेंगे. केवल दूसरे पदाधिकारी के भरोसे नहीं रहेंगे. बैठक में नगर निगम और निकाय चुनाव पर चर्चा जारी रखने का निर्णय लिया गया, ताकि समय आने पर सही फैसला लिया जा सके.
इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि वैश्य समाज के मुद्दों पर सरकार और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए फिर से संघर्ष का रास्ता अपनाया जायेगा. आगामी विधानसभा सत्र से पहले ओबीसी को 27% आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन आदि मांगों को लेकर अभियान चलाया जायेगा और सरकार को याद दिलाया जायेगा. आप सभी तैयारी में लग जाएं.
बैठक में प्रस्ताव पारित कर पतरातू एनटीपीसी के विस्थापितों के आंदोलन का समर्थन किया गया और सरकार एवं प्रबंधन से विस्थापितों की मांगों पर तत्काल सकारात्मक पहल करने की मांग की गई.
बैठक के अंत में वैश्य मोर्चा के केंद्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहु की माता पार्वती देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और दो मिनट मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष रेखा मंडल, वरीय उपाध्यक्ष रामसेवक प्रसाद, अश्विनी कुमार साहु, केंद्रीय उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता सहदेव चौधरी, परशुराम प्रसाद, केंद्रीय महासचिव दिलीप कुमार, कपिल प्रसाद साहु, संगठन महासचिव कृष्णा साहु, अनिल वैश्य, जगदीश साहु, केंद्रीय सचिव गुड्डू साहा, राजेन्द्र साहु, केंद्रीय सदस्य नरेश साहु, खूंटी जिला प्रभारी राजन चौधरी, महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष दीपारानी कुंज, युवा मोर्चा के सचिव आदित्य पोद्दार उपस्थित थे. जबकि वर्चुअल रूप से कार्यकारी अध्यक्ष मोहन साव, वरीय उपाध्यक्ष सुरेश साहु, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेणू देवी ने अपनी सहमति दी.
~ भवदीय ~
*महेश्वर साहु*
केंद्रीय अध्यक्ष
*झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा*
0 Comments